Change Aadhar card Photo : आधार कार्ड पर लगी फोटो कैसे बदले बेहद ही आसान तरीका. How to change Aadhar card Photo with in 2 minutes. How to change Aadhar card photo.
आज मैं आप लोगो को आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदलने के बारे में बताने वाला हूँ. क्योकि सभी लोग अच्छे से जानते हैं की उनके आधार कार्ड में उनका बचपन का फोटो लगा हुआ हैं वो भी बहुत ही बेकर सा जिसको देख कर अक्सर हंसी आती हैं. और इसी बात के चलते हम अपने आधार कार्ड को कहीं पर लगाने में शर्म करते हैं.
भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं आधार कार्ड (Aadhar Card) को भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता हैं. आधार एक 12 अंको की पहचान संख्या है जिसमे आपका नाम, पता, पिता का नाम, फोटो आदि होते हैं. और इस समय आधार कार्ड सबसे ज्यादा ज़रूरी दस्तावेजो में से एक है.
आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत के सभी हिस्सों में होता हैं जैसे की बैंकिंग क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, एडमिशन के समय, न्यू सिम कार्ड लेने में आदि कई क्षेत्रो में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता हैं. आधार कार्ड आपकी आधिकारिक पहचान के रूप में माना जाता है. आधार कार्ड न सिर्फ हमारी एक पहचान हैं बल्कि इसका इस्तेमाल कई सरकारी कामो को करवाने के लिए भी किया जाता है.
आधार कार्ड (Aadhar Card) को भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता हैं. इसी के साथ भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) आपको आपके आधार कार्ड में बदलाव करने की अनुमति भी देता है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आप भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार ऐसा कर सकते है.
भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार आप अपने आधार कार्ड में अपना पता, अपना फोटो, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को आसानी से update कर सकते हैं.
इसी बात के चलते ऐसे में कई लोगो की एक शिकायत होती हैं की वह आधार कार्ड में अपना फोटो कैसे update करे या आधार कार्ड में अपना फोटो कैसे बदले.
- DLSR Camera क्या होता है, व इसके फायदे
- प्रधानमंत्री Namo Tablet Yojana मात्र 1000 रूपये में टैबलेट, ऐसे करे आवेदन
- Wireless Communication क्या है? और इसके लाभ !
आधार कार्ड की फोटो बदलने का तरीका:
- फॉर्म को निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करें.
- फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
- आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें.
- फ़ार्म को निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करे.
- केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा.
- इसके बाद वह आपकी नई तस्वीर खींचेगा.
- इसके लिए आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा.
- केंद्र से अद्यतन अनुरोध (यूआरएन) की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी ले लें.
- यूआरएन आपके आधार कार्ड के अपडेट्स को ट्रैक करने काम आएगा.
ज़रूर पढ़े:
ध्यान रहे की आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए किसी भी चीज की ज़रूरत नहीं होती है और आपको कोई भी तस्वीर भी जमा करने की आवश्यकता होती. इसी के साथ साथ अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना फोटो बदलना चाहते हैं तो आपको निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर ज़रूर जाना होगा. तभी आपका आधार कार्ड में फोटो change होगा.
धन्यवाद!
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.