|| Bihar Ration 2022 Online , Ration Card Online , Ration Card Status , Ration Card correction , Ration Card list check , rashan card list , epds bihar Status ||
अगर आप लोग बिहार से हो तो आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी हैं की आप लोग कैसे आसानी से घर पर बैठ कर अपना राशन कार्ड आसानी से बना सकते हैं जोकि बहुत ही आसानी से बन जाएगा.
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये. तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते हैं.
वैसे तो Ration Card के अनेको लाभ हैं दुनिया भर की सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी हैं और इन सभी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको अपनी पात्रता राशन कार्ड/Ration Card में साबित करनी होती है यहां तक कि Ration Card एक ऐसा कार्ड है जिसके होने से आपको राशन (खाद्य पदार्थ) भी आपको बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध हो जाता हैं ऐसे में आज हम जानेगे की आप अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ? साथ ही साथ Ration Card Status को कैसे चेक किया जा सकता हैं साथ ही Ration Card download कैसे कर सकते हैं और Ration Card family name add कैसे किया जा सकता है ।
Ration Card की सेवा वैसे तो केंद्र सरकार के द्कीवारा दी जाने वाली सेवा हैं लेकिन इसका संचनालन और इसकी देख रेख राज्य सरकार द्वारा की जाती हैं एवं यह ही नहीं इसके अलावा राशन कार्ड के ऊपर मिलने वाली सेवा भी आपके राज्य के हिसाब से हो सकती हैं.
और इसके लिए अधिकारिक website (Ration Card Online official website) भी अलग अलग राज्यों के लिएव अलग अलग होती हैं.
बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये ?
बिहार में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन तरीके के होते हैं और अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग वितरित किए जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं ।
- ➡ APL Ration Card :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है ।
- ➡ BPL Ration Card:- Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं ।
- ➡ AAY :- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं ।
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बिहार से हैं और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जोकि आपके पास होना बेहद ज़रूरी हैं आगे आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजो का होना अत्यंत आवश्यक हैं .
- ➡ आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “क”
- ➡ आधार कार्ड की छायाप्रति ।
- ➡ बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति ।
- ➡ आवासीय प्रमाण पत्र ।
- ➡ विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है )
- ➡ परिवार के सभी सदस्य की फोटो
- ➡ परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022
योजना का नाम | राशन कार्ड ,नया राशन कार्ड ,संसोधन,राशन कार्ड डाउनलोड ,राशन कार्ड लिस्ट |
किसने शुरू किया | राज्य सरकार ने |
स्टेटस | चालू |
राशन कार्ड वेबसाइट | सभी राज्यों की दी गए है |
बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
बिहार राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस | यहाँ क्लिक करें |
पुराना राशन कार्ड नंबर | यहाँ क्लिक करें |
पुराना राशन कार्ड स्टेटस | यहाँ क्लिक करें |
One Nation One Ration Card New Ration Card Number | यहाँ क्लिक करें |
Bihar Ration Card Online Apply User Manual | इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Ration Card Download Link
Ration Card Download Click Here
Official Website Click Here
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया की कैसे आप बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं साथ ही साथ राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक हैं और राशन कार्ड के क्या लाभ हैं. bihar ka rashan Card kaise banaye
राशन कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओ के लिए आप हमारी website पर आते रहे क्योकि यहाँ पर हम आप लोगो को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से आने वाली विभिन्न योजनाओ के वारे में सबसे पहले बताते हैं.
धन्यवाद!
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?