Blogging Me Niche

Blogging Me Niche का क्या मतलब होता है ?

आज की अपनी एस पोस्ट में मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ की Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi तो दोस्तों जानने के लिए इसं पोस्ट को पूरा व ध्यान से पढ़े.

Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi

दोस्तों क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं या फिर blogging में सफ़र में नए हैं ? आपने एक बात हमेशा सुनी होगी “Niche” आखिर यह Niche Kya hain क्या आपको पता हैं जिनको पता है वो comment करे और जिनको नहीं पता वो इस पोस्ट को पढ़े |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हैं हर्षित और मैं आप लोगो को  blogging व टेक्नोलॉजी से जुडी  बाते बताता रहता हूँ | चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते हैं.    Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi

Blogging में Niche क्या हैं?

दोस्तों जब भी हम अपना कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो उस ब्लॉग को बनाने से पहले हमारे मन में एक सवाल सा रहता हैं की यह ब्लॉग मैं बना तो रहा हूँ, लेकिन मैं  इस ब्लॉग पर लोगो को क्या बताउगा |

इसके बाद दोस्तों हम यह बात सोचने में व्यस्त हो जाते हैं की आखिर मैं अपने ब्लॉग में  लोगो को क्या बताऊ या उनको किस बात की जानकारी दूँ |

इसमें बहुत समस्या होती हैं तो ज्यादातर लोग इसके बारे इतना नहीं सोचते और एक दम ब्लॉग बना लेते हैं इस से होता यह हैं कि उन लोगो का ब्लॉग बस एक दिखावा बन कर रह जाता हैं | ऐसा इसलिए जब हम लोगो की किसी बात की जानकारी नहीं हैं तो हम लोगो को उस बात की जानकारी कैसे दे सकते हैं लेकिन वो लोग फिर भी उस बात की जानकारी लोगो को दे देते हैं अब आप सोच रहे होंगे वो ऐसा करे हैं तो मैं आपको बता दूँ की वो लोग अपने ब्लॉग पर किसी और की पोस्ट को कॉपी करके पेस्ट कर देते हैं |

अब जिन लोगो को पता हैं की कॉपी पेस्ट करने से क्या होता हैं वो मुझे comment करके बताए और जिनको नहीं पता उनको मैं बता देता हूँ |

दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है तो क्यों लिखे हैं यह भी आपको पता होगा नहीं पता तो मैं आपको सारी बात खुल कर बता देता हूँ.    Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi

दोस्तों हम लोग ब्लॉग इसलिए लिखते हैं ताकि दुसरो की मदद  हो सके और साथ ही साथ हमे भी कुछ आमदनी हो सके अब यहाँ मैंने आमदनी की बात की हैं तो दोस्तों आमदनी से मेरा मतलब हैं कमाई से जि हाँ दोस्तों आप ब्लॉग लिख कर कमाई कर सकते हो |

अब यह भी सोच रहे हो की मैं यह क्या बोल रहा हूँ लेकिन दोस्तों यह बात सच हैं अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छी अच्छी पोस्ट लिखते है तो आप अपने ब्लॉग को google adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं.. Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi

इसके बाद google देखता हैं आखिर आप अपने ब्लॉग में कैसी पोस्ट कर रहे हो google पूरी तरह से आपके ब्लॉग का review करता हैं |

अगर आपके ब्लॉग में कोई भी पोस्ट copyright नहीं हैं तो google आपके ब्लॉग को adsense के लिए approve कर देता हैं | और अगर आपके ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट copyright पायी जाती हैं तो google आपके ब्लॉग को रिव्यु नहीं कर पाता जिसके कारण आपका ब्लॉग नाम मात्र के लिए ऐसा ही रह जाता हैं |

अब आप समझ ही गए होगे मेरे बोलने का क्या मतलब था | चलिए अब हम अपनी बात पर आते हैं | Blogging में Niche क्या हैं  दोस्तों हम जब भी कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो और हमारा ब्लॉग जिस बारे में होता है जिसे मैं अपने ब्लॉग में टेक्नोलॉजी व blogging के बारे में बताता हूँ तो मेरे ब्लॉग का जो Niche होगा वो टेक्नोलॉजी व blogging होगा |

ऐसे ही जब आप कोई ब्लॉग बनाएगे चाहे वो किसी भी बारे में हो जैसे आगे आप अपने ब्लॉग में news के बारे में बताते हैं तो आपके ब्लॉग का जो niche  होगा वो news होगा |

दोस्तों शायद अब आप लोग समझ ही गए होंगे की Blogging में Niche क्या हैं अगर आप लोगो से कभी कोई पूछे की भाई niche क्या हैं तो आप उसको एक लाइन में उत्तर कैसे दोगे | सोचो मत मैं आपको बताता हूँ |  Blogging Me Niche Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi

blogging में niche या ब्लॉग में niche बात एक ही होती हैं, ब्लॉग जिस category में बना होता हैं उसको उस ब्लॉग का niche बोलते हैं |

मैं समझता हूँ दोस्तो आप मेरी पोस्ट से सहमत होंगे अगर आपको blogging से जुडी हुई अन्य बाते पता करनी हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहे क्योकि हम आप लोगो के लिए blogging व टेक्ननोलॉजी से जुडी हुई नयी – नयी जानकारी देते रहते हैं |

अगर आपको कुछ बात हमारे माध्यम से पता करनी हैं तो आप हमे comment करे हम आपकी साहयता अवश्य करेंगे|

धन्यवाद |

इसे भी पढ़े:

प्रधानमंत्री Namo Tablet Yojana मात्र 1000 रूपये में टैबलेट, ऐसे करे आवेदन

Related Posts

One thought on “Blogging Me Niche का क्या मतलब होता है ?

  1. Can you be more specific about the content of your enticle? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *