18 साल तक के बच्चो को CBSE Board दे रहा है 1 लाख रूपये ऐसे करे आवेदन

18 साल तक के बच्चो को CBSE Board दे रहा है 1 लाख रूपये ऐसे करे आवेदन

CBSE Scholarship 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूली बच्चों के लिए सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड 2022 (CSIR Innovation Award 2022) के संबंध में एक घोषणा जारी की है, जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव 2022 एक राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक रचनात्मकता प्रतियोगिता है जो मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा आयोजित की जाती है।

18 साल तक के बच्चो को CBSE Board दे रहा है 1 लाख रूपये

आपने बिलकुल सही सुना 18 साल  साल से कम तक के बच्चो के सीबीएसई बोर्ड 1 लाख रूपये की स्कालरशिप दे रहा है, इसे पाने लिए आप अगर cbse board के छात्र है और आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते है. चलिए अब जान लेते है की आप अगर सीबीएसई बोर्ड के छात्र है तो आप कैसे पा सकते है 1 लाख रूपये का नगद इनाम.

स्कूली बच्चों के लिए सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड 2022 (CSIR Innovation Award 2022) 18 साल से कम उम्र के भारत के युवा छात्रों की एक पहल है.

CIASC स्कूली बच्चों की एक रचनात्मक वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करती है। इस पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र और 15 पुरस्कार, नकद पुरस्कार और INR 1,00,000 तक शामिल है.

CSIR इनोवेशन अवार्ड 2022 किन-किन क्षेत्रों में होगी शामिल

सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड 2022 (CSIR Innovation Award 2022) प्रतियोगिता स्कूली बच्चों को अपनी वैज्ञानिक समझ विकसित करने के साथ-साथ अपनी रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने का प्रयास करती है। प्रतियोगिता निम्नलिखित समकालीन वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, आपदा शमन और कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में शामिल होगी.

CBSE Scholarship 2022 पात्रता

  1. उम्मीदवार बारहवीं कक्षा और 18 वर्ष से कम आयु के हों.
  2. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त भारतीय स्कूल में नामांकित भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  3. उम्मीदवा किसी भी टीम सबमिशन सहित उसके नाम पर केवल एक प्रविष्टि जमा करें.

CIASC 2022 अवॉर्ड

Rank Cash Award
First prize INR 1,00,000
Second prize INR 50,000 each
Third prize INR 30,000 each
Fourth prize INR 20,000 each
Fifth prize INR 10,000 each

CBSE Scholarship 2022– ऐसे करे आवेदन ?

अगर आप भी CBSE Board के छात्र है और क्या आप भी CBSE Scholarship 2022 में आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े.

पुरस्कार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. अंग्रेजी या हिंदी में एक नवाचार प्रस्ताव तैयार करें.
  2. इसे स्कूल के प्रिंसिपल से एक प्रमाणीकरण पत्र के साथ एक लिफाफे में संलग्न करें.
  3. अन्य आवश्यक दस्तावेज भी शामिल करें.
  4. ऊपरी बाएँ कोने पर लिफाफे को सील करें और CIASC-2022 के रूप में चिह्नित करें.
  5. सीलबंद लिफाफे को नीचे दिए गए पते पर पोस्ट करें.

भारत देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय इसके हिस्से के रूप में अमृत महोत्सव विज्ञान शोकेस रोडमैप टू 2047 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है.

इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमे comment करे हम आपकी मदद आवश्य करेंगे.

निष्कर्ष :

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आज आपको 18 साल तक के बच्चो को CBSE Board दे रहा है 1 लाख रूपये ऐसे करे आवेदन इसके बारे में बताया है साथ ही साथ इस स्कालरशिप के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है इसके बारे में भी बताया है. इस से जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारी website पर आते रहिएगा साथ ही साथ अगर आपका  CBSE Board Scholarship  से जुदा कोई सवाल है तो हमे comment करके बताइएगा हम आपकी मदद आवश्य करेंगे. धन्यवाद !

Related Posts

2 thoughts on “18 साल तक के बच्चो को CBSE Board दे रहा है 1 लाख रूपये ऐसे करे आवेदन

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *