e-Shram Card kaise banaye

e-Shram Card कैसे बनाये और e-Shram Card के फायदे

केंद्र सरकार की और से असंगठित क्षेत्र  में काम करने वाले मजदुर एवं अन्य मजदूरी का कार्य करने वाले लोगो जैसे की ठेले वाले, रिक्शा वाले, मिस्त्री, टेलर, किसान व अन्य मजदुर लोगो के लिए ई-श्रमिक कार्ड योजना चलायी जा रही हैं इसके तहत कामगारों के e-Shram Card बनाये जा रहे हैं देश का कोई भी व्यक्ति जोकि असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हो वह इस कार्ड को बना सकता हैं अगर आपके पास e-Shram Card हैं तो आपको कई सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता हैं | इस समय हमारे देश में 12 ऐसी सरकारी योजनाये चल रही हैं जिनका लाभ e-Shram Card  की साहयता से उठाया जा सकता हैं | यदि आपका e-Shram Card बना हुआ हैं तो आप इन सभी 12 सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं | और यदि आपने अभी तक अपना e-Shram Card  नहीं बनवाया हैं तो बनवा ले ताकि आपको भविष्य में और भाई अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके |

आज हम आपको अपनी इस website के माध्यम से e-Shram Card कैसे बनाये व e-Shram Card  से मिलने वाली सभी योजनाओ का लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं | ताकि आप इसका फायदा उठा सके |

e-Shram Card से मिलेगा 12 सरकारी योजनाओ का लाभ

e-Shram Card  की साहयता से आप सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं वर्तमान में e-Shram Card  से इन 12 सरकारी योजनाओ को जोड़ा गया हैं तथा वह योजनाएं निम्न प्रकार से हैं –

1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
2. स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
5. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
6. अटल पेंशन योजना
7. प्रधानमंत्री आवास योजना
8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
9. आयुष्मान भारत योजना
10. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
11. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाएं
12. महामारी, अकाल के दौरान बांटी जाने वाली सहायता का लाभ मिलेगा |

e-Shram Card कैसे बनाये और e-Shram Card के फायदे

e-Shram Card बनवाने के लिए आप लोगो को सबसे पहले google पर जाना हैं और न्यू टैब में e-Shram Card  सर्च करना हैं इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा उस पेज में से आपको सबसे उपर वाली  website को खोलना हैं आप निचे दिए गए apply now बटन पर क्लिक करके भी e-Shram Card  की मुख्य website पर जा सकते हैं |

e-Shram Card Apply Now

e-Shram Card के फायदे जैसा की हम उपर बता चुके हैं अगर आप e-Shram Card धारक हैं तो आप विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं जैसा की मैंने आपको बताया हैं की वर्तमान में सरकार की और से e-Shram Card धारको के लिए 12 योजनाये संचालित हैं जिनका लाभ वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने अपना e-Shram Card  बनवा लिया हैं |

e-Shram Card बनवाना क्यों ज़रूरी हैं?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको को e-Shram Card बनवाना इसलिए ज़रूरी हैं क्योकि इस कार्ड की साहयता से आपको कई सरकारी योजनाओ का लाभ सरकार की और से मिलेगा e-Shram Card इस बात को प्रमाणित करता हैं की आप इन सभी सरकारी योजनाओ का लाभ केने के पात्र हैं सरकार भी e-Shram Card बनवाने के लिए मजदूरो को जाग्रत कर रही हैं ताकि सभी मजदुर व असंगठित क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द अपना e-Shram Card बनवा ले |

e-Shram Card धारकों को सरकार ने दिए 1000 रूपये

अभी कुछ दिनों पहले up सरकार ने राज्य के e-Shram Card  धारको को 500 रूपये प्रतिमाह की घोषणा के मुताबिक दिसंबर और जनवरी माह की क़िस्त यानि की दो माह की क़िस्त 1000 रूपये e-Shram Card धारको  के खाते में भेज दी हैं इस तरह up सरकार की तरफ से मजदूरो के लिए व असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो के लिए यह एक बड़ा तोफा था | बता दें की कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रमिको की साहयता के लिए यह राशि प्रदान की हैं, और यह राशि श्रमिको को 500 रूपये प्रति माह २०२२ के अंत तक श्रमिको को दी जाएगी |

e-Shram Card  बनवाने हेतु पात्रता

e-Shram Card  को कोई भी व्यक्ति बनवा सकता हैं जोकि असंगठित क्षेत्र से जुडा हो यानिकी जो व्यक्ति आय कर ना देता हो वह व्यक्ति e-Shram Card को बनवा सकता हैं इनमें कुछ व्यक्ति शामिल हैं जैसे कि ट्यूशन पढ़ाने वाला, घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बाढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्टा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।

e-Shram Card  ऑनलाइन कैसे apply करे 

  • ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसकी आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
  • ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा, और यहां पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है। फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना है।
  • फिर आपको बाकी जरूरी जानकारी भरनी है, और अपना फोटो भी अपलोड करना है। इसके बाद आपका ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • यदि आप स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं तो CSC या फिर किसी साइबर कैफे पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

e-Shram Card बनवाने से क्या लाभ मिलता हैं 

ई-श्रम कार्ड बनवाने से मजदूरो को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली विभिन्न योजनायो के लाभों के साथ साथ निम्न लाभ और मिलते हैं –

• ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
• इसके लिए कामगार को कोई प्रीमियम जमा नहीं कराना पड़ता है।
• यदि रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति बनती है, तो 2 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।
• अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए का हकदार होगा।
• सरकार लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिल सकता है।
• ई-श्रम कार्ड के जरिए लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।
• गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी।
• इसके अलावा मकान बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी।
• बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको e-Shram Card कैसे बनाये और e-Shram Card के फायदे व e-Shram Card से जुडी विभिन्न बातो के बारे में बताया हैं |

धन्यवाद |

 

Related Posts

One thought on “e-Shram Card कैसे बनाये और e-Shram Card के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *