ई- मेल मार्केटिंग क्या हैं? सारी जानकारी हिन्दी में

ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसको आप बिजनेस या व्यापार की तरह करते हैं तो यह आपको लाखों रुपए कमाने का एक तरह से ऑफर देता है। इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट फ्री में ही देकर कस्टमर्स को लाना होता है तथा उन्हें भरोसा दिला कर अपने प्रोडक्ट को सेल करना है।

ईमेल मार्केटिंग का सिस्टम बहुत ही आसान है। आपको कुछ कस्टमर्स अपने पेज के ऊपर बुलाना होता है तथा उन्हें कुछ चीजें फ्री में या छूट पर देना होता है। जब वह आपको ईमेल देता है तब आपको उसे ईमेल के जरिए ही रिलेशनशिप व विश्वास पैदा करना है। ताकि अवध सभी प्रोडक्ट वह आप से खरीदें।

 तो आइए ईमेल मार्केटिंग के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

ईमेल मार्केटिंग करना इतना भी आसान नहीं है शुरू में इसमें आपको कुछ पेशेंस बनाने होते हैं। लेकिन जब आप ईमेल की एक लिस्ट तैयार कर लेते हैं तो फिर आपके पैसों का एक syors बन जाता हैं।

E -mail marketing क्या हैं? आइए जानते हैं।

आइए ईमेल मार्केटिंग के ऊपर से थोड़ी विस्तार से चर्चा करते हैं। ईमेल आईडी में आपके पास लोडिंग का पेज होना चाहिए ताकि आप किसी भी व्यक्ति का फॉर्म से ईमेल ,आईडी यूजर नाम आदि ले सकें। ईमेल आईडी मैं लोडिंग पेज में आपके पास विजिटर्स लाने का कोई न कोई सोर्स होना वह सोर्स आप गूगल पर सर्च करके या इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप किसी भी प्लेटफार्म के जरिए अपने पेज पर ला सकें।

Email marketing में आप विजिटर लाने के लिए पैड कोर्सेज भी चला सकते हैं और अपने विजिटर लोडिंग पेज में ला सकते हैं। अगर आप चाहें तो न्यूज़ पेपर में भी ऐड दे सकते हैं, पोस्टर छपवा सकते हैं। रेडियो या टेलीविजन पर प्रसारण करवा सकते हैं। यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता हैं । इसके बाद आपके ईमेल आईडी आदि किसी सॉफ्टवेयर में सेव हो जाएंगे।

इसके बाद सॉफ्टवेयर एक मेल भेजता है जिसके द्वारा विजिटर्स को वेलकम या फ्री कोर्स के बारे में बताया जाता हैं। जिसके बाद आप उसे कन्वेंस कर सकते हो। और उसे चैट या कॉल के माध्यम से अपने फ्री ऑफर के बारे में जानकारी दे सकते हो। आपको विजिटर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करना आता है उसके बाद आप ई-मेल के जरिए उसके सलूशन बता सकते हो फिर आप उसे लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने की अनुमति दे सकता हों।

E-mail लिस्ट क्या होती हैं

ईमेल लिस्ट का मतलब होता है की एक से अधिक ईमेल का समूह यह आपको ही चयन करना होता है कि कौन सा आपके लिए बेस्ट है फिर भी कुछ लोकप्रिय लिस्ट बता देता हूं।

1 फ्लिकमैक्स बिसनेस इमेल

मैं अपने खुद के अनुभव से फ्लिकमाक्स बिजनेस के बारे में बताना चाहूंगा। इसकी डिलेवरी प्राइज बहुत अच्छी होती है इसका नॉर्मल plane 679 रुपए होता है जिससे 500 सब्सक्राइब तक की सीमा होती है। जिसे आप फेसबुक के साथ भी लिंक कर सकते हैं जिससे आप सोशल मीडिया फॉलोवर्ज को डायरेक्ट संदेश भेज सकते हो।

इसके अलावा plans को अपग्रेड भी कर सकते हो। नीचे कुछ प्प्रो प्लान है उन्हें देखे-

  • कोस्ट : दो हज़ार
  • सब्सक्राइब : पांच हजार तक
  • इमेल: पांच हजार तक महिने
  • मेमोरी: अनलिमिटेड मेमोरी
  • अनसबस्क्रेब हैंडलिंग

2. मेलचिंप

जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर हैं, इसे वह लोग भी यूज़ करते हैं जिन्हे बहुत अच्छा अनुभव होता है।

आप इसमें मुफ्त प्लेन  में ही दो हज़ार सब्सक्राइबर तक ले सकते हो। आप जैसे जैसे सब्सक्राइब बड़ाते हो वैसे ही आपको को ऑपरेट करना भी करना पड़ता हैं।

Email marketing से अर्निंग कैसे करें

मैं आपको एक प्लान बताऊंगा कि कैसे हो आप बेच के पैसा कमाते हो

मान लो मैंने डिटेल मार्केट कै अंदर कोई ईबुक लिखी हैं। अब मैं उसे सेल्स करना चाहता हूं email marketing के अन्दर । तो सर्वप्रथम में एक लोडिंग पेज बनाऊंगा और उसमें दो मॉडल पेपर फ्री ऑफर्स करूंगा। और नीचे गीजर का यूजरनेम ओर ईमेल आईडी डालने के लिए फॉर्म बनाऊंगा। इसके लिए मैं कंपेयरगन के ऊपर फ्री ऐड चलाता हूं। तथा आवाज घटा कानूनी और अपनी ईमेल आईडी डालेंगे उसके बाद सॉफ्टवेयर में से वेलकम का संदेश जाएगा यह इमेल आईडी उसके बाद इबुक डाउनलोड करने के लिए लिंक चल जायेगा उसके कुछ बाद में अपना एक बड़ा विल लेटर भेजूंगा ताकि उसे मेरे लेखक के बारे में पता चल सके। उसके बाद मैं अपना ब्लॉग लिंक उसी के बाद शेयर करूंगा। उसके बाद मैं उसे एक समस्या शेयर करूंगा जो कि मेरी बुक सॉल्व करती होगी । फिर में उसे अपनी बुक के बारे में बताऊंगा ताकि वह उसे खरीद सकें अगर आपने दो परसेंट लोगों को भी अपनी किताब बेच दी तो  आप आपकी I’d में अगर 100लोग भी है तभी आप बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते हो।

उम्मीद है कि आपको यह ईमेल आईडी मार्केटिंग के बारे में जानकारी जरुर  पसंद आई होगी ,अगर आपको कोई सवाल हो तो हमें जरुर बताए।

Related Posts

8 thoughts on “ई- मेल मार्केटिंग क्या हैं? सारी जानकारी हिन्दी में

  1. I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog and was wondering
    what all is required to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost
    a pretty penny? I’m not very web smart so I’m not 100% positive.
    Any recommendations or advice would be greatly appreciated.
    Thank you

  2. I think the admin of this site is truly working hard in favor of his
    web site, for the reason that here every information is quality based material.

  3. Hi, the whole thing is going nicely here and ofcourse every one is sharing information, that’s actually fine, keep up writing.

  4. My partner and I absolutely love your blog and find many of your post’s to
    be just what I’m looking for. Do you offer guest writers
    to write content to suit your needs? I wouldn’t mind
    publishing a post or elaborating on a lot of the subjects
    you write concerning here. Again, awesome web log!

  5. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *