four golden rule of investing

हेलो दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल में आपका एक बार फिर से स्वागत है आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं 4 ऐसे इन्वेस्टिंग के गोल्डन रूल जिससे आप एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बन सकते हैं और इन्वेस्टिंग से करोड़ों रुपए का रिटर्न ले सकते हैं

दोस्तों सबसे पहले हम आपको शेयर मार्केट के बारे में एक हैरान कर देने वाला फैक्ट बताना चाहते है शेयर मार्केट में 90% से भी ज्यादा इन्वेस्टर अपना पैसा खो देते हैं बाकी बचे हुए 10% से भी कम इन्वेस्टर ही शेयर मार्केट से अच्छा खाता रिटर्न प्राप्त करते हैं यह दोस्तों सच में हैरान कर देने वाला फैक्ट है इसके पीछे का रीजन यह है कि मेजॉरिटी आफ पीपल शेयर मार्केट में बिना किसी रिसर्च किए और बिना किसी नॉलेज  के अपना पैसा किसी भी स्टॉक में डाल देते हैं और यह अनुमान लगाते हैं कि उनका यह स्ट्रोक ऊपर जाएगा और वह 20 25 दिन में ही करोड़पति बन जाएंगे लेकिन उनकी यह अप्रोच बिल्कुल भी सही नहीं है ऐसे लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं करते बल्कि गैंबलिंग करते हैं इसका परिणाम यह होता है कि अंत में उनके पास कुछ भी नहीं रहता अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की तो दूर की बात वे लोग तो अपने द्वारा इन्वेस्ट की गई कैपिटल को भी गवा देते हैं और और सब लोगों को भी स्टॉक मार्केट से दूर रहने की सलाह देते हैं

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं इन्वेस्टिंग करने के पांच ऐसे रूल जिससे आप अपनी लाइफ में एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बन सकते हैं तब तक अगर आप हमारे चैनल पर नहीं हो तो इसको सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा

1. focus on learning

दोस्तों सबसे पहला इन्वेस्टिंग का रूल है कि हमें हमेशा लर्निंग पर ध्यान देना चाहिए दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर warren buffet कहते  है ‘the more you learn the more you earn’   warren buffet का यह rule स्टॉक मार्केट में बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि अगर आपको शेयर मार्केट में एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनना है तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी नॉलेज लेनी होगी कुछ लोग शेयर मार्केट के बारे में बेसिक नॉलेज लेकर ही इन्वेस्टिंग शुरू कर देते हैं जिसका रिजल्ट यह होता है कि वह वहां पर अपना पैसा कमा देते हैं अगर हम बिना किसी रिसर्च के शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं तो यह फिर इन्वेस्टिंग नहीं रहती यह गैंबलिंग हो जाती है हम आपको भी रिकमेंड करेंगे कि आप अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो सबसे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज गेन करें इसके लिए बुक पढ़ना एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप  ‘द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर’  ‘रिच डैड पुअर डैड’ etc. बुक भी पढ़ सकते हैं इसके अलावा आप इंटरनेट की हेल्प से भी शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज लेकर ले सकते हैं और अपने आप को explore कर सकते हैं मान लो अगर आप टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हो तो आपको पहले टाटा मोटर्स की कंपनी के बारे में रिसर्च करनी पड़ेगी इस कंपनी के फाउंडर कौन है इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कितना रिटर्न प्राप्त किया है और इस कंपनी के फ्यूचर गोल्स क्या है इन सब फैक्ट को आप को ध्यान में रखकर रिसर्च करनी होगी इसके बाद आपको इस कंपनी के ग्राफ और कैंडल स्टिक को भी समझना होगा अगर आप एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो आपको ग्राफ का एनालिसिस करना तो आना ही चाहिए आप इस तरह से जिस भी कंपनी के स्टाफ को खरीदना चाहते हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर कर ही स्टॉक को खरीदें हम आपको nifty50 के  स्टॉक को खरीदना रिकमेंड करेंगे निफ़्टी फिफ्टी में हमारे इंडिया की टॉप 50 कंपनी लिस्टेड हैअगर आप यहां पर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो यहां पर आपके पैसे डूबने के बहुत ही कम चांस है आप यहां पर इन्वेस्ट करकर अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पैसे को सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में भी डाल सकते हैं हम आपको बता दें कि सेंसेक्स में भारत की टॉप 30 कंपनियां लिस्ट हैं अगर आप चाहे तो 30 कंपनी में से किसी भी कंपनी  को चुन सकते हैं और उनके स्टॉक को buy कर सकते हैं आपको कंपनियों के शेयर खरीदते वक्त एक बात का ध्यान रखना होगा अगर किसी कंपनी का शेयर ओवरवैल्यूड है तो उस शेयर को आपको भूल कर भी नहीं खरीदना है क्योंकि अगर किसी कंपनी का शेयर ओवरवैल्यूड होता है तो उसके नीचे आने के चांस भी बहुत ज्यादा रहते हैं ऐसी सिचुएशन में आप अपने पैसे को गवा सकते हैं इसके अलावा अगर किसी कंपनी का शेयर अंडरवैल्यूड है तो यह उस शेयर को खरीदने का सबसे अच्छा समय है आपको इस समय उस कंपनी के शेयर को खरीदना है क्योंकि इस समय उस कंपनी के शेयर  बढ़ने के बहुत ही ज्यादा चांस है अब आप सोच रहे होंगे कि यार हमें कैसे पता लगेगा कि किसी कंपनी का शेयर अंडरवैल्यूड है या ओवरवैल्यूड है इसके लिए आपको उस कंपनी के फंडामेंटल्स को जाकर देखना होगा अगर कंपनी के फंडामेंटल्स में उनका PE ratio को देखना होगा अगर  किसी कंपनी का PE ratio कम है तो इसका मतलब वह स्टॉक अंडरवैल्यूड है अगर किसी कंपनी का PE ratio बढ़ा हुआ है तो इसका मतलब है कि वह स्टॉक ओवरवैल्यूड हो चुका है अगर आप यहां पर स्टॉक को buy  करते हैं तो बहुत ही ज्यादा रिस्क है.

2.do investing not trading

सबसे बड़ी गलती जो हम लोग करते हैं वह यह करते हैं कि हम इन्वेस्टिंग नहीं करते   हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने लगते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा रिस्की है हम ज्यादा रिटर्न कमाने के लालच में ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर देते हैं यह बात बिल्कुल सच है कि ट्रेडिंग में हाई reward होता है पर हम यह बात भूल जाते हैं कि ट्रेडिंग में हाई रिकॉर्ड के साथ-साथ हाई रिस्क भी इंक्लूड होता है ट्रेडिंग करते समय  90% से ज्यादा लोग अपना पैसा गवा देते हैं कि 10% लोग ही यहां से रिटर्न कमा पाते हैं  ट्रेडिंग करने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा डीप नॉलेज की जरूरत होती है आपको मार्केट शुरू होने से मार्केट बंद होने तक सभी  ग्राफ की केस स्टडी भी करनी होती है  इसमें आपको  जब तक मार्केट बंद नहीं होती तब तक पूरी तरह से एक्टिव रहना पड़ता है   आप ट्रेडिंग के साथ-साथ अपने दूसरे प्रोफेशन को आगे नहीं बढ़ा सकते अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको अपना मैक्सिमम टाइम वही पर स्पेंड करना पड़ेगा बहुत ही ज्यादा हाई रिस्क होने के कारण यहां पर इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इतना समय देने के बाद भी आप यहां से अच्छा खासा रिटर्न ले पाओगे इसके विपरीत अगर आप इन्वेस्टिंग करते हैं और आपके पोर्टफोलियो को लोंग टर्म के लिए होल्ड कर कर रखते हैं तो इसमें आपको reward तो थोड़ा लेट मिलेगा लेकिन इसमें बिल्कुल भी रिस्क नहीं है इसमें आप जितने समय के लिए होल्ड कर कर लगते हैं आपका  reward उतना ही ज्यादा होता रहता है इसमें एक तो आपको कंपनी डिविडेंड देती है और दूसरा आपको power of compounding का भी भरपूर फायदा मिलता है इसके अलावा अगर आप इन्वेस्टिंग करते हैं तो आप इसके साथ-साथ अपना दूसरे प्रोफेशन को भी आगे बढ़ा सकते हैं इन्वेस्टिंग के कारण आपका दूसरा प्रोफेशन बिल्कुल भी अफेक्ट नहीं होगा   अगर आप अच्छी कंपनियों के स्टॉक buy करते हैं तो आप सालाना 12 परसेंट से 15 परसेंट तक का एनुअल रिटर्न आराम से कमा सकते हो  यहां पर रिवॉर्ड तो ट्रेडिंग की comparison  में थोड़ा कम होता है लेकिन रिस्क भी तो ना के बराबर होता है

  .3. diversification

दोस्तों इंग्लिश में एक बहुत ही मशहूर कहावत है dont put your all eggs in the same basket. इसका मतलब है आपको सभी अंडे एक टोकरी में नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर वह टोकरी फूटी तो आपके सभी अंडे फूट जाएंगे दोस्तों स्टॉक मार्केट में भी यही कंसेप्ट चलता है आपको अपने सारे स्टॉक किसी भी एक कंपनी के नहीं खरीदनी चाहिए आपको अपने स्टॉक में भी डायवर्सिफिकेशन करना होगा आप चाहे तो 5 से 10 कंपनियों के स्टॉक खरीद सकते हैं क्योंकि अगर फ्यूचर में कोई एक कंपनी डूबने भी लग जाएगी तो बाकी बची हुई कंपनी से आप अपने पैसे को रिकवर कर लोगे     

सपोज करो अगर आपने एक ही कंपनी के 2000 से 3000 शेयर खरीद लिए और वह कंपनी in future डूब जाती है तो फिर आपका सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा इसके अपॉजिट अगर आपने अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद रखे होते means डायवर्सिफिकेशन में अपने पैसे इन्वेस्ट किए होते तो एक कंपनी के डूबने से आपके पोर्टफोलियो को कोई फर्क नहीं पड़ता डायवर्सिफिकेशन का मतलब है आपको अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना होगा इसमें आप चाहे तो टाटा के शेयर रखें या रिलायंस के शेयर रखें यह पावर एनर्जी सेक्टर के शेयर भी रख सकते हैं अगर हम सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बुफेट बात करें तो वारेन बुफेट भी डायवर्सिफिकेशन पर विश्वास रखते हैं  वे  कहते हैं कि डायवर्सिफिकेशन हमारी वेल्थ को प्रोटेक्ट करता है अगर हम वारेन बुफेट का पोर्टफोलियो देखें तो इनके  पोर्टफोलियो में कुछ शेयर एप्पल कंपनी के कुछ शेयर अमेजॉन कंपनी के और कुछ शेयर कोकोकोला कंपनी के हैं इसके अलावा इनके  पोर्टफोलियो में बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों के शेयर हैं वारेन बुफेट अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करते रहते हैं अगर आप भी एक  अच्छा एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर  बनना चाहते हैं  तो  आपको ध्यान रखना होगा कि आप जब भी कंपनी के शेयर   buy करो और अपना पोर्टफोलियो बनाओ तो आपको अपने पोर्टफोलियो को सही से manage करना होगा कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपका पोर्टफोलियो ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाए और आपको फ्यूचर में अच्छा रिटर्न देने की जगह नुकसान करा दे

4. always hold for long term

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के share buy करते हैं तो आपको  उसे long term तक  होल्ड  करके रखना चाहिए इससे फायदा क्या होगा आपको एक तो कंपनी डिविडेंड pay  करेगी दूसरा आप पावर और कंपाउंडिंग का भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं लॉन्ग टर्म में जब भी आप अपने शेयर को होल्ड कर कर रखते हैं तो यह आपक enexpected result देता है क्योंकि किसी भी कंपनी का graph   long-term में exponentially बढ़ता ही जाता है

उदाहरण के लिए अगर हम nifty50 का चार्ट देखें तो यह पिछले कुछ सालों से बढ़ता हुआ ही आ रहा है जब lockdown के दौरान मार्केट क्रैश हुआ था तो उस समय यह ग्राफ थोड़ा सा गिर गया था लेकिन उसके बाद मार्केट जैसे ही रिकवर हो गया निफ़्टी की कंपनियां ने तेजी से ग्रोथ की और निफ्टी के प्राइस में भी उछाल देखने को मिला अगर वहां पर किसी शॉर्ट टर्म के लिए होल्ड किया हुआ था और मार्केट क्रैश के समय बेच दिया तो उन को भारी नुकसान हो गया होगा क्योंकि शेयर मार्केट ऊपर नीचे होती रहती है अगर हम  शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करते हैं तो इससे हमें काफी नुकसान हो सकता है इस नुकसान से बचने के लिए हमें long-term में ही इन्वेस्टिंग करनी चाहिए और अपने शेयर को होल्ड करके रखना चाहिए अगर मार्केट डाउन भी हो रही है तो भी हमें यहां पर इमोशनल इंटेलिजेंस रहना होगा और अपने पैशंस को बनाए रखना होगा 

अगर आप long term में एक safe इन्वेस्टिंग को देख रही हैं तो हम आपको म्यूचुअल फंड और इंडेक्स फंड ही रिकमेंड करेंगे क्योंकि इन में क्या होता है आपका पैसा दुनिया की टॉप कंपनी में थोड़ा थोड़ा सा डिवाइड होकर लग जाता है यह फंड आपको लॉन्ग टाइम में बहुत ही अच्छा रिजल्ट देते हैं और साथ ही साथ इसमें आपका पैसा डूबने का अभी बिल्कुल रिस्क नहीं होता अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं और अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप म्युचुअल फंड या इंडेक्स फंड में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं आप मुचल फंड में टाटा इंडेक्स फंड निफ़्टी इंडेक्स फंड सेंसेक्स इंडेक्स फंड बहुत सारे इंडेक्स फंड है आप वहां पर अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट  करना चाहते हैं तो आपको अपने early 20s से ही शुरु कर देना चाहिए क्योंकि इस समय आप के खर्चे बहुत ही कम होते हैं और आप शेयर मार्केट के लिए आराम से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं इस age  में एक और बेनिफिट होता है इस एज में आप आराम से रिस्क ले सकते हैं जैसे जैसे आपकी एज बढ़ती जाती है आप रिस्क लेने से डरने लगते हैं अगर आप 20 या उसके आसपास की ऐज के हैं तो आप शेयर मार्केट में थोड़ा बहुत रिस्क ले सकते हैं और अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं

दोस्तों उम्मीद है आपको यह हमारी वीडियो पसंद आई हो अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस वीडियो को लाइक जरुर कीजिएगा तथा आपके फ्रेंड या रिलेटिव्स जो भी इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं उनको शेयर जरूर कीजिएगा तो मिलते हैं दोस्तों अगली वीडियो में एक नए फाइनेंसियल एजुकेशन के टॉपिक के साथ

Related Posts

One thought on “four golden rule of investing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *