अगर आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी भाषा में कुछ लिखना चाहते है तो उसके लिए आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सिखने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योकि यहाँ पर google की तरफ से एक tool आया है जिसका नाम है Google Hindi Input Tool अब चलिए आपको इसके बारे में कुछ विशेष जानकारी दे देते है. जैसे की Google Hindi Input Tools क्या है ? Google Hindi Input Tools को कैसे download करे? Google Hindi Input Tools के फायदे इत्यादि.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित और मै athindi.in का फाउंडर हूँ और यह website मैंने आप लोगो की मदद करने के लिए बनायी है. और आज की अपनी इस पोस्ट के अन्दर मै आप लोगो को Google Hindi Input Tools के बारे में विभिन्न जानकारी देने वाला हूँ.
Google Input Tool क्या है?
आप लोगो ने कंप्यूटर में कभी हिंदी लिखने के बारे में सोचा है या फिर कोई भी अन्य भाषा जैसे बंगाली, गुजरती, तमिल व अन्य अगर आपने सोचा है तो फिर आपने यह भी सोचा होगा की कंप्यूटर में इन सभी भाषाओ को कैसे लिखे क्योकि कंप्यूटर में अंग्रेजी भाषा को लिखना तो बेहद ही सरल होता है लेकिन कई बार विभिन्न जरूरतों के चलते हमे कंप्यूटर में अन्य भाषाओ को लिखने की ज़रूरत पड जाती है.
और हमारी इसी समस्या को दूर करता है Google Input Tool दरअसल Google Input Tool की मदद से हम कंप्यूटर में किसी भी भाषा में कुछ भी आसानी से लिख सकते है इसके लिए आपको किसी भी भाषा को सिखने की ज़रूरत नहीं होगी और यह बेहद आसन भी है.
जैसे कि यदि आपने अपने मन में एक वाक्य सोचा है और वह वाक्य है ‘मोहन स्कूल जाता है’ तो अब आप इस वाक्य को कंप्यूटर में कैसे लिखेंगे क्योकि कंप्यूटर के कीबोर्ड के ऊपर अंग्रेजी भाषा के अक्षर होते है तो अब यह समस्या दूर कैसे हो, लेकिन Google Input Tool आपकी इसी समस्या का समाधान करता है.
अब आपको अगर यह वाक्य ‘मोहन स्कूल जाता है’ लिखना है तो आपको अपने कंप्यूटर में कीबोर्ड की मदद से Mohan School jaata hai ऐसे लिखना होगा.
- ब्लॉगिंग क्या है व इससे पैसे कैसे कमाए
- CoralDraw क्या है और इसे कैसे सीखें
- Android क्या है तथा मोबाइल फ़ोन में इसका प्रयोग क्यों किया जाता है
- सर्वर डाउन क्या होता है और सर्वर डाउन होने से नुकसान
Google Input Tool को कैसे install करे?
Google Input Tool को install करने के लिए आपको निम्नं बातो का ध्यान रखना होगा –
- आपके कंप्यूटर के अन्दर कोई भी विंडो पड़ी हो.
- आपके कंप्यूटर का processor अच्छा हो आदि.
अब आप Google Input Tool को अपने कंप्यूटर में install करने के लिए यहाँ Click Here क्लिक कर सकते है. जब आप यहाँ दिए गए click here बटन पर क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ से आपको download anyway बटन पर क्लिक करना होगा.
अब आपके कंप्यूटर में एक एक setup file install हो जाएगी. जिसकी कुछ सामान्य जानकारी निम्नं प्रकार है-
Name | GoogleInputHindi.exe |
Developer | Google LLC |
Stable release | 1.1.2.4 |
Available in | English |
Type | Extension |
License | Freeware |
Size | 6MB |
setup file install होने के बाद आपको उस फाइल को open कर लेना है और “Yes” button पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके कंप्यूटर में कुछ समय में Google Input Tool download हो जाएगा.
Google Hindi Input Tool क्या है?
Google Hindi Input Tools भी Google Input Tools का एक हिस्सा है, जिसमें आप केवल हिंदी भाषा में कोई भी लेख लिख सकते हो. इस टूल को गूगल द्वारा तैयार किया गया है. इस टूल का इस्तमाल आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से से कर सकते हो. वहीं ये टूल पूरी तरह से फ़्री होती है इस्तमाल करने के लिए Google Input Tools for Windows एक ऐसा editor है जो की आपको ये छूट देता है की आप QWERTY या English keyboard का इस्तमाल कर कोई भी supported भाषाओं में लेख लिख सकते हो.
Google Hindi Input Download for PC Latest Version
यदि आप गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करना चाहते हैं तब आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने पर टूल अपने आप ही आपके कम्प्यूटर या लैप्टॉप में download हो जाएगा. इसके बाद आपको उस tool को open करके अपने कंप्यूटर में install करना है.
install करने के लिए आपको जो फाइल आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में download हुई है उसको खोलना है ओर yes बटन ल=के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड हो जाएगा और अब आप इस टूल का ऑफ़्लाइन भी इस्तमाल कर सकते हैं. आगे हम जानेंगे की कैसे आप Google Hindi Input Tools download कर सकते हैं.
Google Hindi Input Tools for Windows 7/10
अगर आपके कंप्यूटर में window 7 है या फिर window 10 है तो आप Google Hindi Input Tool को यहाँ दिए गए install बटन पर क्लिक करके आसानी से install कर सकते है.
install
Google Hindi Input Tools का इस्तेमाल कैसे करे?
अब अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Hindi Input Tools को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने कीबोर्ड से Shift key और alt key, दोनों को एक साथ दबाना होगा.
इसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Hindi Input Tool एक्टिव हो जाएगा और अब आप बेहद ही आसानी के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते है.
Hindi Input Tool Offline Installer
जैसा की आप सभी जानते है आज कल इन्टरनेट तो हर किसी के पास है लेकिन इन्टरनेट की भरमार नहीं है और उयदि आपके घर पर wifi लगा हुआ है तो भी शायद आपके लिए यह ज़रूरी हो सकता है क्योकि कई बार हमे अपने लैपटॉप को बहार कही भी लेकर जाना पद जाता है जिसके चलते कई बार या तो हमारा इन्टरनेट slow हो जाता है क्योकि आप सभी अच्छे से जानते है की कभी कभी इन्टरनेट धोका दे देता है और यदि ऐसा हुआ तो आप अपना कार्य करने में असमर्थ रह जाते है.
आपकी इसी समस्या को समझते हुए google ने इस tool का Offline installer भी दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से बिना रुके बिना इन्टरनेट से जुड़े अपने बहुत सारे कार्य कर सकते है.
Hindi Input Tool Offline Installer को install करने के लिए आप उपर दिए गए install बटन पर क्लिक कर सकते है.
Online Google Input Tools/Google Hindi Keyboard
यदि आप Google हिंदी इनपुट टूल ऑनलाइन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लिंक को बुकमार्क करना होगा.
Google Input Tools Chrome Extension
क्रोम एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्राउज़र है और काफ़ी ट्रेंड पर है. आप चाहें तो नीचे के लिंक पर दिए गए Google हिंदी कीबोर्ड क्रोम एक्सटेंशन को स्थापित कर सकते हैं.
Google Input Tools Chrome Extension यूज़र को allow करते हैं पूर्वनिर्धारित कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तमाल करने के लिए और साथ में उनके अपने shortcuts create करने के लिए वो भी “Keyboard shortcuts” setting page के माध्यम से.
Google Input Tools for Chrome OS
आप में से बहुतों को शायद ये बात न हो लेकिन Chrome OS भी काफ़ी प्रसिद्ध है. Chrome OS के लिए भी Google Input Tools उपलब्ध है.
Google Indic Keyboard for Android
ऐंड्रॉड users आसानी से Google Indic Keyboard install कर सकते हैं Google Play store से. आप कोई भी भारतीय भाषा टाइप कर सकते हैं इस कीबोर्ड का इस्तमाल कर. हिंदी में टाइप करने के लिए आपको हिंदी भाषा का चुनाव करना होगा.
Google Hindi Keyboard for Windows
वैसे तो Google Hindi keyboard Windows (Offline Installer) के लिए को बंद किया चुका है. लेकिन भी आपको Google Hindi input download link आसनी से मिल जाएगी. इस विषय में हमने पहले ही आपको ऊपर बताया हुआ है.
Google Hindi Input Tools Free install
यहाँ पर आपके सुविधा के लिए मैंने दोनों Google Input Tools और Google Hindi Input Tools की लिंक प्रदान की हुई है. इनपर क्लिक कर आप आसानी से अपने सुविधा के अनुसार इनका इस्तमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े…
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में ये जाना की कैसे आप Google Hindi Input Tools Download कर उसका इस्तमाल कर सकते हैं. यह एक बहुत ही बेहतरीन टूल है अपने PC (Windows, macOS) और Android में इस्तमाल करने के लिए. इसके ज़रिए आप कोई भी regional languages में आसानी से लिख सकते हैं.
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.
Your enticle helped me a lot, is there any more related content? Thanks!