बच्चो का आधार कार्ड फ्री में कैसे बनाये 2022: How to apply aadhar card for child, बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए? बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनता है? How to apply aadhar card 5 year child? aadhar card online registration 2022, How many documents required for baal aadhar card
क्या आपके बच्चे की उम्र भी 5 साल से कम है और क्या आप उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आप लोगो के लिए ही हैं क्योकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने बच्चे का आधार कार्ड कैसे बना सकते है, और इस जानकारी को हम आज आपसे हिंदी में सांझा करेंगे. How to apply aadhar card for child?
अपने बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनावाये ?
यदि आपके बच्चे की आयु 05 साल से कम है और आप उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो उसके लिए बच्चे के माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड होना चाहिए क्योकि माता पिता के आधार कार्ड के आधार पर ही बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाता है.
साथ ही हम आपको बता दें की यदि आपके बच्चे की उम्र 05 साल से कम है तो बच्चे के आधार कार्ड के लिए केवल आपके बच्चे की तस्वीर ली जायेगी. उसका Bio-Matic नहीं लिया जाएगा.
अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए Apointment book कर सकते है और आसानी से बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है.
Name of the Authority | The Unique Identification Authority of India (UIDAI) |
Name of the Article | How to Apply Aadhaar Card For Child? |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply? | From a newborn to a senior citizen, everyone can enroll for Aadhaar. |
Charges for Applying for New Born Baby Aadhar Card? | Free |
Official Website | Click Here |
HelpLine Number | 1947 |
आधार कार्ड क्या हैं और इसको क्यों बनवाये?
आधार कार्ड एक 12 अंको की संख्या है और इसके विभिन्न लाभ है साथ ही साथ आधार कार्ड एक आम आदमी की पहचान है और इस कार्ड की बड़ी विेशेषता यह है कि, इस आधार कार्ड में अमूक व्यक्ति Bio – Matric कैद होता है जिससे आसानी से उनकी पहचान की जा सकती है।
आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है।
नामांकन के इच्छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है, न्यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी-डुप्लिकेशन प्रणाली के जरिए विशिष्टता प्राप्त की जाती है, डी-डुप्लिकेशन के बाद केवल एक आधार ही सृजित किया जाता है।
संक्षेप में हम, यह भी सकते है कि, आधार कार्ड मूलतौर पर एक सरकारी दस्तावेज है जिसकी जरुरत आपको हर कार्य के लिए पड़ेगी और बिना आधार कार्ड के आप कोई भी कार्य नहीं कर पायेगे और इसीलिए यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको जल्द ही अपना आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए।
How to apply aadhaar card for child in hindi?
आइए अब मै आपको बताता हूँ की कैसे आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं निचे आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ चरण दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपने बच्चे का आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते है.
- हम आपको बता दें कि, 05 साल से कम आयु के नवजाति शिशुओँ / बच्चो का ऑनलाइन व ऑफलाइन अर्थात् baal aadhaar card online registration किया जा सकता है,
- 05 साल से कम आयु के बच्चो को जो आधार कार्ड प्रदान किया जाता है वो नीले रंग का होता है,
- यदि आपके बच्चे की आयु 05 साल से कम है तो उनके आधार कार्ड के लिए केवल आपके बच्चे की तस्वीर ली जायेगी ना कि, उनका Bio – Matic लिया जायेगा,
- किसी भी 05 साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि उन्हीं के आधार पर बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाता है,
- जब बच्चे की आयु 05 से अधिक हो जाती है तो आप सभी अभिभावको को अपने – अपने बच्चो का Bio – Matric Update करना होगा जिसके बाद उन्हें भी आम नागरिको जैसे आधार कार्ड प्रदान किये जाते है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने अपने सभी अभिभावको को विस्तार से बताया कि, जब भी वे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जाये तो उन्हें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो इन documents को ज़रूर ले जाए क्योकि इन्ही की मदद से आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है. documents required for baal aadhaar card.
- माता – पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड (अनिवार्य)
- बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र (अनिवार्य) आदि.
अत: आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजो की ज़रूरत होगी और अगर आपके पास यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो इन सभी दस्तावेजो को बनवा लीजिए ताकि आपको भविष्य में धक्के न खाना पड़े.
Child Aadhar Apply Precess in Hindi
यदि आपके परिवार व घर में भी कोई नवजात शिशु है और आप उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आप सभी अभिभावको को अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा.
- आधार केंद्र पर आने के बाद आपको आपके बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आपको ध्यान से आधार कार्ड आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा.
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की पूर्ति आप सभी माता – पिताओँ को करनी होगी.
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को आधार केंद्र पर जमा कर देना होगा और आवेदन शुल्क देना होगा जिसके बाद आधार केंद्र संचालक आपके बच्चे का आधार कार्ड हेतु आवेदन करके आपको रसीद प्रदान कर देगा.
अत: इस प्रकार हमारे सभी माता – पिता उपरोक्त स्टेप्स को पूरा करके आसानी से अपने – अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है की आप अपने बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवा सकते है और इसी के साथ साथ मैंने आधार कार्ड से होने वाले लाभ व बच्चे आधार कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेजो के बारे में बताया है. अत: मै उम्मीद करता हूँ कि, आप सभी अभिभावको को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करना होगा, शेयर करना होगा और कमेंट करके अपने विचार को प्रस्तुत करना होगा आदि।
This article opened my eyes, I can feel your mood, your thoughts, it seems very wonderful. I hope to see more articles like this. thanks for sharing.