UP Scholarship Status 2023, How To check UP Scholarship Status 2022-2023, Up Scholarship Status, Check UP Scholarship Status, UP Scholarship Status कैसे check करे, 2023 में UP Scholarship Status कैसे check करे.
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै आप लोगो को UP Scholarship Status कैसे check करे इस बारे में बताने वाला हूँ, और आगे आप UP से belong करते है या UP के निवासी होने के साथ-साथ एक छात्र भी है और UP के किसी स्कूल में पढ़ रहे है या फिर किसी कॉलेज में [पढ़ रहे है तो आपने UP Scholarship का form ज़रूर भरा होगा.
और आज की इस पोस्ट में मै आप लोगो को बताने वाला हूँ अगर आप लोगो की UP Scholarship नहीं आई तो कैसे आप UP Scholarship Status check कर सकते है. तो चलिए दोस्तों ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है.
UP Scholarship Status 2023 कैसे check करे?
अगर आप अपना UP Scholarship Status check करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ज़रूरत होगी आपके रजिस्ट्रेशन नंबर की जो आपको UP Scholarship में आवेदन करते समय मिलता है. और इसके बाद आपको ज़रूरत होती है आपके पासवर्ड की जोकि आपको पता होगा.
और आगर आपको password के बारे में नहीं पता तो आप अपना password Forget भी कर सकते है.
- UP Scholarship Password कैसे पता करे?
अब आपको UP Scholarship Status जानने के लिए निम्नं steps को फॉलो करना होगा –
Step 1:
सबसे पहले आपको UP Scholarship की website http://www.scholarship.up.gov.in पर जाना है.
Step 2:
अब आपको student वाले section पर click करना है.
Step 3:
अब आपको चयन करना है की आपका up Scholarship का form new है या आपने अपने पिछले साल वाले form को रेनुअल किया है. अब अगर आपका form new है तो आपको fresh login वाले किसी भी server पर क्लिक करना है और उसको खोल लेना है.
लेकिन यदि आपका पिछले साल का रजिस्ट्रेशन है तो आपने अपने form को renewal किया होगा. और इसके लिए आपको Renewal login पर क्लिक करना होगा.
Step 4:
अब आपको इनमे से अपने वर्ग का चयन करना है. आप जिस वर्ग में भी आते है उसका चयन कर ले.
अगर आपके सामने यहाँ तक आने में कोई समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी यहाँ तक आ सकते हैं
Click Here – http://164.100.181.232/
Step 5:
up Scholarship status checkअब आपके सामने यह पेज आएगा इसमें आपको विभिन्न जानकारी डालनी है जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और आपकी Date of birth इसके बाद आपको अपना password डालना होगा और captcha code.
Step 6:
up Scholarship statusअब आपको submit बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 7:
अब आपका up Scholarship का form login हो जाएगा तथा आपके सामने वहां पर Check up Scholarship status का option आएगा जिसके उपर आपको 4-5 बार क्लिक करना होगा.
अब आपका up Scholarship status Show होने लगेगा.
निष्कर्ष :
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगो को बताया है कि कैसे आप अपने up Scholarship का status check कर सकते है, अगर आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट है तो आप मुझे comment करके ज़रूर बताइएगा.
धन्यवाद!