आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो सरकारी कॉलेज से B.Tech कैसे करे व सरकारी कॉलेज से B.Tech करने के फायदे व सरकारी कॉलेज से B.Tech करने में कितने पैसे खर्च होते है इन सभी बातो के बारे में बताने वाला हूँ.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित रस्तोगी और यह मेरी वेबसाइट है और एस वेबसाइट के माध्यम से मैं आज आप लोगो को B.Tech के बारे विभिन्न जानकारी प्रदान करने वाला हूँ तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए शुरू करते है.
दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले या किसी भी डिग्री को लेने से पहले हमारे मन में एक बात आती है की क्या हमारी इस पढाई को करने के बाद हमारी अच्छी नौकरी लगेगी. यह एक बड़ा सवाल है और आज का हमारा टॉपिक B.Tech के बारे में है तो चलिए पहले तो मैं आपको कुछ आसान शब्दों में आप लोगो को बता देता हूँ की अगर आपने B.Tech किया है तो आपकी नौकरी ज़रूर लग जायेगी और B.Tech करने के बाद नौकरी करने पर आपका मासिक वेतन भी काफी अच्छा होगा.
सरकारी कॉलेज से B.Tech कैसे करे
अगर आप B.Tech करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि कई बार ऐसा होता कुछ लोगो के चलते हम अच्छे से विचार नहीं कर पाते की हमे क्या करना है कैसे करना है और आप मेरे बात माने तो कोई किसी को सही जानकारी नहीं देता ये बात सोचकर की कहीं सामने वाला व्यक्ति मेरे से आगे ना निकल जाए.
लेकिन हम हमेशा आपकी मदद करते है और आपको सही से सही जानकारी देते है.
दोस्तों जब हम कक्षा 12 में होते है या कक्षा 12 को पास कर चुके होते है तो घर वालो का और बहार वालो का एक सवाल होता है 12 वी तो कर लि है लेकिन अब 12 वी के बाद क्या करना है. तो ऐसे में हम हमेशा confuse रहते है और कुछ भी सोच नहीं पाते…
लेकिन अगर आपका सपना B.Tech करने का है तो उसके लिए आप क्या करे, क्योकि कई बार ऐसा भी हो जाता है हमारे सपने सपने ही रह जाते है और हम कुछ भी नहीं कर पाते, दोस्तों मैं आपको बता दूँ B.Tech करना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन शायाद आप में से कुछ ही ऐसे लोग होंगे जो इस बात को नहीं जानते होंगे की B.Tech करने में कितना पैसा खर्च होता है, चलिए मैं आपको बताता हूँ दोस्तों अगर आप व करना चाहते है तो कम से कम आपके पास पांच लाख रूपये होना बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन अगर आप पढने में अच्छे है तो आप कम पैसे खर्च करके भी B.Tech कर सकते है.
कम पैसे खर्च करके B.Tech करना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अब आप सभी सोंच रहे होंगे की यह कैसे मुमकिन है, दोस्तों असल में B.Tech एक बहुत ही अच्छा कोर्से होता है जिसको करने का मन ज्यादातर हर एक व्यक्ति का होता है लेकिन ऐसे में सभी लोगो के पास पांच लाख रूपये नहीं होते है…
तो इन्ही सभी समस्याओ को देखते हुए आप सरकारी B.Tech के अपना एडमिशन ले सकते है जिसमें बहुत ही कम खर्चे के साथ आप आसानी से B.Tech कर पायेंगे और मैं आपको बता दूँ यदि आपने सरकारी कॉलेज से B.Tech किया है तो उसकी वैल्यू भी अधिक होती है और आपकी नौकरी भी जल्दी लग जाती है…
लेकिन सरकारी कॉलेज से B.Tech करना सरल नहीं है इसके लिए आपको 12 वी कक्षा में अच्छे अंको के साथ साथ B.Tech में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam भी देना होता है इसके बाद ही आप सरकारी B.Tech में दाखिला पाते है.
B.Tech करने के लिए 12 वी कक्षा में कौन से विषय का चयन करे?
अगर आप B.Tech करने के लिए अपना मन बना चुके है और B.Tech करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12 वी कक्षा में Science स्ट्रीम का चयन करना होगा और गणित एक Compulsory विषय है, कहने का तात्पर्य है आपको 12वी कक्षा में PCM विषय का चयन करना होगा तभी आप B.Tech में एडमिशन ले पायेंगे.
B.Tech करने से फायदे
अगर आप अच्छे कॉलेज या फिर सरकारी कॉलेज से B.Tech कर लेते है और B.Tech में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते है तो आपकों जल्दी नौकरी मिल जाती है और आज कल तो आप जानते ही होंगे की आज कल बेरोजगारी कितनी ज्यादा है और ऐसे में नौकरी मिलना कितना कठिन है…
लेकिन अगर आपने B.Tech किया है तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है और इसी के साथ मैं आपको बता दूँ B.Tech Engennering का एक बड़ा कोर्स है इसलिए आगर आपने B.Tech किया है तो आपको हमेशा ऊँची पोस्ट दी जायेंगी.
B.Tech करने पर कितनी salary मिलती है?
लोगो के मन में एक सवाल ज़रूर होता है जोकि salary को लेकर होता है मैं आपको बता दूँ जैसा की मैं आपको ऊपर बता कर आ रहा हूँ की करने के बाद हमेशा आपको अच्छी पोस्ट दी साथ है, अथार्त B.Tech करने के बाद अच्छी पोस्ट ले साथ-साथ अच्छी salary भी दी जाती है. अगर आपने B.Tech किया है तो आपका शुरूआती दिनों में सालाना वेतन 3 लाख से 5 लाख तक हो सकता है.
आपने क्या सीखा?
आज की इस पोस्ट में मैंने आप लोगो को B.Tech के बारे में विभिन्न जानकारी दी है मैं उम्मीद करता हूँ की आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे और भविष्य में मेरी वेबसाइट Athindi.in पर आते रहेंगे. धन्यवाद !
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.