इंटरनेट की खोज किसने की दोस्तों इंटरनेट तो हम सभी चलाते हैं लेकिन क्या आपको पता है इंटरनेट की खोज किसने की है नहीं पता ना चलिए कोई बात नहीं आज किस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आखिर इंटरनेट की खोज किसने की है और इंटरनेट के क्या-क्या फायदे हैं और इंटरनेट की क्या क्या नुकसान है तो यह बात करते हैं इंटरनेट क्या है
What is Internet ( इंटरनेट क्या है?): इंटरनेट अनेक भिन्न-भिन्न नेटवर्क का एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें प्रत्येक नेटवर्क एक ऐसे माध्यम से जुड़ा हुआ होता है जो कि अन्य नेटवर्क से सूचनाओं का आदान प्रदान करता है हालांकि इस समय में देखा जाए तो इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है और इंटरनेट आजकल हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है और यह बहुत ही तेजी के साथ पूरी दुनिया में फैल चुका है और इंटरनेट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंटरनेट पर किसी का भी अधिकार नहीं है इंटरनेट एक सार्वजनिक सुविधा है जो दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है
Internet एक Globally Connected Network System है जो विभिन्न प्रकार से डाटा को एकत्रित करता है विभिन्न प्रकार के डाटा को कलेक्ट करने के लिए यह इंटरनेट प्रोटोकॉल या फिर ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल का उपयोग करता है.
अब हम बात करते हैं कि इंटरनेट का आविष्कार किसने किया था.
इंटरनेट की खोज किसने ?
अगर मैं इंटरनेट का आविष्कार के बारे में बात करूं तो यह बड़ी ही अजीब सी बात है क्योंकि इंटरनेट का आविष्कार किसी एक व्यक्ति ने नहीं किया था यह एक ऐसी कोशिश थी जिसमें कई लोगों ने अपना सहयोग किया था और अगर यह सवाल किया जाए कि इंटरनेट की खोज किसने की तो इसके जवाब में Vint Cerf और Bob Khan जिनको (Robert Elliot Khan) के नाम से भी जाना जाता है, इन सभी का नाम आता है
सर्वप्रथम इंटरनेट के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में 1960 के अंत में विचार किया गया था इंटरनेट के प्रारंभिक विचार को बेहतर करने के लिए Leanard Kleinrack को दिया गया.
इसके बाद जब पहला पेपर 31 मई 1961 को “ Information Flow In Large Communication Nets” Published किया. 1962 में J.C.R Licklider (IPTO – Information Processing Technology Office) के पहले डायरेक्टर बन गए और एक गैलेक्टिक नेटवर्क के बारे में उन्होंने अपनी राय दी.
Vint Cerf को फादर ऑफ इंटरनेट (Father of Internet) नाम से भी जाना जाता है वे TCP/IP के सह डिजाइनर और इंटरनेट के आर्टिक्चर के नाम से जाने जाते हैं दिसंबर 1997 में राष्ट्रपति Bill Gilangton ने Vint Cerf और उनके साथी Robert Elliot Kahn को इंटरनेट की स्थापना और विकास के लिए यूएस नेशनल मैडल ऑफ़ टेक्नोलॉजी (U.S National Medal Of Technology) प्रदान किया था.
इंटरनेट के लाभ व नुकसान
अच्छा यह बात तो आप सभी को पता होगा कि अगर किसी चीज का कोई फायदा होता है तो उसका नुकसान भी ज़रूर होता है. कुछ ऐसा भी इंटरनेट के साथ भी हुआ है शुरूआद में जब इंटरनेट आया था तब लोग इसके माध्यम से जानकारियाँ जुटाते थे और अपने काम की चीजो के बारे में जानते थे तथा देखते थे लेकिन आज कल इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाने लगा है. चलिए मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से पहले इंटरनेट के कुछ फायदों के बारे में बता देता हूँ.
इंटरनेट के फायदे या उपयोग (Advantages of Internet/ Uses of Internet)
अगर इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet) के बारे में बात की जाए तो विभिन्न क्षेत्रो में इंटरनेट का विशेष योगदान है जैसे –
शिक्षा के क्षेत्र में:
शिक्षा के क्षेत्र में internet का बहुत योगदान है आज कल बच्चे घर से भी अच्छे से पढाई कर लेते है कोरोना काल में इन्टरनेट बच्चो के लिए बहुत अच्छा शाबित हुआ है इसकी मदद से बच्चो का दिमाग विकसित हुआ है. तथा कई बार बच्चो के माता पिता पढ़े लिखे नहीं होते जिसके चलते कई बातो को बच्चे जान नहीं पाते और वह कमजोर हो जाते है लेकिन जब से इंटरनेट आया है तब से बच्चो की यह समस्या भी हल हो गयी है.
अब बच्चे इन्टरनेट के माध्यम से अपनी पढाई लिखाई बहुत अच्छे से कर पाते है और साथ ही साथ अध्यापको के लिए भी internet बहुत अच्छा शाबित हुआ है, जहाँ पहले अध्यापक भी बच्चो को नयी नयी ट्रिक के माध्यम से नहीं पढ़ा पाते थे तथा बच्चो को अच्छे से नहीं समझा पाते थे वाही आज यह काम बहुत ही अच्छे तरीके से होने लगा है, और यह सब internet की ही दें है.
ऑनलाइन शिक्षा इसका एक बहुत ही अच्छा उदहारण है.
अस्पतालों में:
आज कल अस्पतालों में भी इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाने लगा है क्योकि आज कल भारत सरकार द्वारा अस्पतालों में फ्री में इलाज करवाने के लिए विभिन्न योजनाये संचालित है इसीलिए मरीजो के दस्तावेज verify करने के लिए इन्टरनेट का उपयोग अस्पतालों में भी किया जाने लगा है.
Social Media के क्षेत्र में:
कहते है न social media की बहुत पॉवर होती है अत: इसका यही कारण है क्योकि लाखो करोडो लोग social media के माध्यम से एक दुसरे से जुड़े रहते है और इसका आनंद उठाते है.
मनोरंजन के क्षेत्र में:
मनोरंजन के क्षेत्र में भी इन्टरनेट का बहुत अधिक योगदान है, जब पहले इन्टरनेट नहीं था तब मनोरंजन के क्षेत्र में काफी परेशानियों को उठाना पड़ता था कहने का मतलब है की जब इन्टरनेट नहीं था तब नयी फिल्मे तो आती थी लेकिन उनका पता नहीं चल पाता था और पता चल पाता था इसकी वजह से फिल्म निर्माताओ को काफी नुकसान उठाना पड़ता था और यही कारण था की फिल्मो की टिकेट बहुत महँगी मिलती थी लेकिन जब से इन्टरनेट आया है तब से हम अपने घर पर बैठ कर भी नयी-नयी फिल्मो को फ्री में देख सकते है.
सन्देश ता टेलीग्राम भेजने में:
जहाँ पहले के समय में लोगो को पत्र भेजने या टेलीग्राम भेजने में समय लगता था तथा विभिन्न परेशानियो का सामना उठाना पड़ता था वाही आज के समय में ऐसा कुछ भी नहीं है आज के समय में लोग आसानी से किसी को बी ईमेल या WhatsApp के द्वारा कोई भी पत्र या सन्देश आराम से भेज सकते है.
खरीद करने में:
आज कल इन्टरनेट की मदद से हम घर पर बैठ कर भी शोपिंग कर सकते है. इसके अच्छे स्त्रोत Amazon or Flipkart है.
घरो में:
आज कल इन्टरनेट का इस्तेमाल घरो में भी किया जाने लगा है लोग मुख्य तौर पर social media पर active रहने के लिए व TV देखने के लिए या समाचार सुनने के लिए आज कल अपने घरो में भी इन्टरनेट का उपयोग करने लगे है.
इन सभी जगहो के आलावा भी इन्टरनेट का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है और इसके आलावा भी इंटरनेट के अनेको फायदे है जोकि आपको पता होंगे. बाकी आप हमे कमेंट करके ज़रूर बताये.
इंटरनेट के नुकसान (Disadvantage of Internet in Hindi)
जैसा की मै आपको पहले भी बता चूका हूँ की अगर किसी चीज के फायदे होते है तो उसके कुछ नुक्सान भी होते है और आज मैं भी अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को इंटरनेट के कुछ नुक्सान (Disadvantage) के बारे में बता रहा हूँ.
इंटरनेट के 10 मुख्य नुक्सान:
1. Internet का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है, जैसे आँखों का कमजोर होना, मानसिक संतुलन खोना, मोटापा अथवा तनाव आदि जैसी अनेक समस्याये उत्पन्न होती है.
2. इसके इस्तेमाल से समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होते है क्योकि इंटरनेट भी फ्री का नहीं होता और आपका समय वो तो बेहद ही कीमती होता है.
3. इसका एक बहुत बड़ा नुकसान यह भी है की इसके द्वारा कई प्रकार के अनेक गैर कानूनी कार्य किये जाते है जैसे – Hacking, Spam Mail, ऑनलाइन पैसो की ठगी आदि.
4. इंटरनेट के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से बड़ी मात्र में इलेक्ट्रिकल एनर्जी बर्बाद होती है , एक research के अनुसार पाया गया है कि यदि हम किसी चीज को Google पर एक बार Search करते है तो उस एक बार सर्च करने में ही इतनी Electrical Energy बर्बाद हो जाती है की उस Energy से 13 वाट का बल्ब एक घंटे तक जलाया जा सकता है.
अत: इलेक्ट्रिकल एनर्जी का बर्बाद होना भी इसका एक मुख्य नुक्सान है.
5. इंटरनेट का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि के कारण डबल डाई ऑक्साइड गैस की मात्रा में वृद्धि होती है क्योंकि यह पाया गया है कि गूगल पर दो बार शर्ट करने से लगभग 15 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड गैस बढ जाती है.
6. Internet के इस्तेमाल से Electromagnetic Radiation और Radio Frequency पैदा होती है. जो Green House Gases जैसे CO2, NO, CH4, CFC आदि के स्तर में वृद्धि करता है, और साथ ही हमारे पर्यावरण को नुक्सान पहुचता ह.
7. दुनिया में प्रतिदिन गूगल पर कम से कम 3.5 अरब बार सर्च किया जाता है और गूगल पर 2 बार सर्च करने से 15 ग्राम CO2 पैदा होती है इतनी अधिक मात्र में CO2 पैदा होने के कारण Global Warming का खतरा बढ़ जाता है. Global Warming भी इसके घटक नुकसानों में से एक है.
8. छोटे बच्चो व अन्य लोगो पर भी इंटरनेट का बहुत बुरा असर पड़ता है, क्योकि वे अपना कीमती समय व एनर्जी गेम्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बर्बाद करते है, जिससे उनकी पढाई व भविष्य पर बुरा असर पड़ता है यह भी Internet का एक बुरा नुक्सान है.
9. Internet का एक बड़ा नुक्सान यह भी है की यह लोगो के याद रखने की शक्ति को प्रभावित करता है क्योकि internet पर सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है जिससे लोगो के याद करने की छमता दिन -प्रतिदिन घाटती जा रही है.
10. इंटरनेट के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अन्य कुछ साइट्स पर गलत इनफार्मेशन व अनुचित तस्वीरे जैसे राजनितिक या समाज को गन्दा करने करने वाली या किसी अफवाह को बढ़ावा दे दिया जाता है, यह भी Internet का एक बड़ा नुक्सान है.
इसे भी पढ़े…
निष्कर्ष:
आज की पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगो को Internet के बारे में कुछ विशेष जानकारी दी है जैसे की इंटरनेट क्या होता है, इंटरनेट की खोज किसने की, इंटरनेट की खोज कब की गयी, इंटरनेट के फायदे, इंटरनेट के नुकसान, इंटरनेट के उपयोग व इंटरनेट का इतिहास मैं उम्मीद करता हूँ की आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे.
धनयवाद!
One thought on “इंटरनेट क्या है, इंटरनेट की खोज किसने की, इंटरनेट के लाभ व नुकसान”