Java Kya hai

कंप्यूटर में Java Language क्या है और इसे कैसे सीखे

आपने कभी ना कभी Java language के बारे में तो सुना ही होगा और आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Java language के बारे में

सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ. मै इस पोस्ट के माध्यान से आपको बताने वाला हूँ की  जावा क्या है (What is Java in Hindi) और इसी के साथ साथ यह भी बताने वाला हूँ कि आप Java Programming Language कैसे सीख सकते है.

Java Programming Language का कंप्यूटर के क्षेत्र में क्या योगदान है व, Java Programming Language सेसम्बंधित विभिन्न जानकारी जोकि आपको जाननी चाहिए.

जैसा की आप जानते ही है आज के इस समय में Programming Language की demand बहुत ही ज्यादा है आज के समय में अगर आपको कोई भी Programming Language आती है तो यह अपने आप में एक बहुत ही अच्छी बात है, अगर आपको कोई भी Programming Language आती है तो आप किसी भी IT कंपनी में नौकरी करके लाखो कम सकते है इसके अलावा आप अपना कुछ कार्य भी कर सकते है.

चलिए अब मै आपको एक मजेदार बात बताता हूँ जिसको सुन कर आप चौंक जायेंगे अभी के समय में लगभग 3000000 से भी अधिक Electronic Device में Java Code का इस्तेमाल किया जाता है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Java Programming Language कितनी लोकप्रिय भाषा है.

और आप आज के समय में जितने भी Smart Phone use कर रहे है और विभिन्न  Electronic Device जैसे AC, Oven, Smart TV, Digital LCD इत्यादि इन सभी में Java Programming Language का इस्तेमाल होता है. अब आप सोच ही सकते है की Java Programming Language का भविष्य में क्या scope है और इसको सीखना क्यों ज़रूरी है.

Java क्या है (What is java At Hindi)

Java  एक Programming Language है और इस Programming Language का इस्तेमाल Software और Application Development के लिए होता है. साथ ही मैं आपको बता दूँ Java  एक High Level Programming Language है. 1995 में Sun-micro system ने इसका प्रारंभ किया था.

James Gosling इसके प्रमुख Developer में से एक हैं. यह Platform Independent Language है. इसमें लिखे गए Code को आप किसी भी Platform या os में Run कर सकते हैं.

Java Language में लिखे गए सारे Codes English language में होते हैं नाकि Numeric Codes में और ना ही हिंदी भाषा में, Java Language में लिखे हुए codes को कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से समझ सकता है. यही कारण है की इस भाषा को High Level Language शामिल किया गया है. Java Language  Oops के Concept को फॉलो करती है तथा C++ Language के Fundamental का इसमें इस्तेमाल किया गया है.

मैं आपको बता दूँ कि program लिखने के लिए कुछ Rules को follow किया जाता है जिसको Syntax बोला जाता है. जब भी कोई प्रोग्राम बिना सिंटेक्स के लिखा जाता है तो उसमे error आ जाती है इस बात से मेरा तात्पर्य यह है कि जब भी कभी आप इंग्लिश या हिंदी में लिखते हो तो उसमे अगर आप Grammer के Rules को follow नहीं करते है तो आपका वाक्य गलत हो जाता है, उसी प्रकार जब भी आप कोई प्रोग्राम को लिखते है और आप उस प्रोग्राम के लिए syntex को follow करते तो आपका प्रोग्राम भी गलत हो जाएगा.

अत: इसमें syntex को फॉलो करना बेहद ही ज़रूरी होता है.

Java language का उपयोग क्या है?

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है कि Java एक Computer Programming Language है और इस भाषा का एक ही मकसद है वह यह है कि इसमें जो भी कोड दिया गया हो वह सारे Computers में Run होना चाहिए. चाहे वो दोनों machine एक जैसे हो या नहीं, मेरा कहने का मतलब है, चाहे वो कोई भी OS हो जैसे  – (Windows या Mac) जैसे एक उदहारण के तोर पे C++ में लिखा गया Code कभी भी दुसरे machine में एक जैसे Execute नहीं होता. Windows में लिखा गया Code कभी भी Mac OS में Run नहीं होता, लेकिन यह java के मामले में ये गलत है.

साधारण शब्दों में अगर Java भाषा के उपयोगो की बात की जाए तो इसका उपयोग Web based Programming और Mobile application, Software बनाने के लिए किया जाता है. Android के सभी Operating System ये सभी इसी Programming Language से Develop किए गए है. आज के समय में जितने भी Web Pages हैं वो Java Script पे चलते हैं.

अब आपके मन में सवाल होगा की कैसे Code Execute होता है.

चलिए कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ की आखिर Java Program Code कैसे Run या Execute होता है.

Java Program Code कैसे Run/Execute होता है?

Java Language, Code को Run करने के लिए एक Abstract Computing Machine का इस्तेमाल किया करता है जिसका नाम है Java Virtual Machine है तथा  इसको समझना आपके लिए बेहद जरुरी है.

History Of Java in Hindi

Google की तरह और youtube की तरह Java Language का इतिहास भी बड़ा ही मजेदार है इसलिए आपको इसके इतिहास को एक बार जरुर जान लेना चाहिए. असल में Java Language की शुरुआत Green Team से हुई थी असल में Java Teams के Members को Green Team बोला जाता था.

इस Team का बस एक ही मकसद था की कोई ऐसी Programming Language बनायी जाए जिसकी मदद से Electronics Devices जैसे Set-top Boxes, Television आदि को आसानी से Program किया जा सके. उस समय यह एक बेहद ही Advance Concept था लेकिन आगे चलकर यह Concept  इन्टरनेट के लिए बेहद ही मददगार साबित हुआ.

Java Language के Developer कौन है?

जब भी इन्टरनेट की जानी मानी भाषा Java Language के Developer की बात की जाती है तब बस एक ही नाम याद आता है और वह नाम है James Gosling का असल में James Gosling Java Language के मुख्य Developer में से एक है. आज कल Java का उपयोग Internet Programming, Mobile Devices व Games, E-Business solution के लिए किया जाता है.

असल में Java Language को कुछ लोगो  की मदद से बनाया गया था और इन लोगो की एक टीम थी जिसको Green Team का नाम दिया गया है. James Gosling, Mike Sheridan, और Patrick Naughton इस team के प्रमुख लोग थे जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को 1991 में शुरू किया था. इन लोगो ने ही Engineers की टीम बनाई थी इस Project पे काम करने के लिए उस टीम नाम था Green Team इस Language की Coding C में लिखी गई है.

James Gosling ने इस Language का नाम GreenTalk रखे और File Extension था .gt . बाद में इसका नाम बदल के Oak रखा गया.

 JAVA Language का नाम Java क्यों रखा गया

बात कुछ ऐसी थी एक दिन Java team (Green Team) के सभी सदस्य एक साथ बैठे थे और सभी लोग आपस में बातचीत करके Java Language के लिए नाम का चयन कर रहे थे कोई कुछ बता रहा था और कोई कुछ और लेकिन कोई भी नाम इस language पर मैच नहीं कर रहा था असल में सभी Team Members चाहते थे की इस language का कोई ऐसा नाम हो जो इसकी Technology को Represent करें.

जब Green Team एक जुट होक Language नाम का चयन कर रही थी. उन सभी टीम सदस्यों ने कुछ नाम के Suggestion दिए जैसे Dynamic, Revolutionary, Silk, Jiot, DNA . वो चहाते थे की कोई एसा नाम जो उनकी Technology को Represent करें. कोई एसा नाम जो Revolutionary हो, Dynamic, Lively, Cool, Unique हो. James Gosling के मुताबिक आखिर में दो नाम के Suggestion थे एक Silk और दूसरा JAVA. Green Team को JAVA नाम काफी Unique लगा आखिर में यही नाम रखा गया.

Java Version का इतिहास

समय के साथ साथ JAVA के अलग अलग Version को Release किया गया उनकी जानकारी निचे दी गई है.

  • JDK Alpha and Beta (1995)
  • JDK 1.0 (23 Jan, 1996)
  • JDK 1.1 (19 Feb, 1997)
  • J2SE 1.2 (8 Dec, 1998)
  • J2SE 1.3 (8 May, 2000)
  • J2SE 1.4 (6 Feb, 2002)
  • J2SE 5.0 (30 Sep, 2004)
  • Java SE 6 (11 Dec, 2006)
  • Java SE 7 (28 July, 2011)
  • Java SE 8 (18 March, 2014)

Computer में Java कैसे चलाये?

  1. सबसे पहले आपको Java software development kit को इस link से http://java.sun.com/ Download करें.
  2. Website में जो भी Instruction दिए गए हैं उनको follow करें.

Java कैसे सीखे?

अगर आप Java Language को सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही सोच रहे हो. जावा सीखना आपके लिए बेहद ही अच्छा option है क्योकि Programming के Demand के मुताबिक java सीखना अपने आप में एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योकि इसकी मदद से आप Software Develop कर सकते है और साथ ही play Store पर कोई app बनाके महीने का लाखो आसानी से कम सकते है.

यहाँ निचे मैं आपको कुछ Tutorial के बारे में बताऊंगा जो Java सिखने में आपकी काफी मदद करेंगे.

JAVA सिखने के लिए Tutorial

https://www.codecademy.com/learn/learn-java

https://www.tutorialspoint.com/java/

https://www.w3schools.in/java-tutorial/

https://www.udemy.com/java-tutorial/

https://www.youtube.com/results?search_query=java+tutorial+

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में मैंने आपको Java Language से जुडी विभिन्न बातो के बारे में बताया है और साथ ही मैंने इसके फायदे भी बताये है और यह भी बताया है की इस भाषा को आप कैसे सीख सकते है और अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो हमे comment करके ज़रूर बताना और हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करना.

धन्यवाद!

Related Posts

2 thoughts on “कंप्यूटर में Java Language क्या है और इसे कैसे सीखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *