दोस्तों आपने कभी ना कभी मॉनिटर का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर यह मॉनिटर होता क्या है कंप्यूटर मॉनिटर क्या है और यह कैसे काम करता है और यह कितने प्रकार का होता है तो आज किस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को मॉनिटर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित रस्तोगी और आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मॉनिटर के बारे में विशेष जानकारियां देने वाला हूं, कंप्यूटर तो आप सभी ने देखा होगा और आपको यह भी पता होगा कि कंप्यूटर क्या होता है और कंप्यूटर के कितने पार्ट होते हैं उन्हीं में से एक पाठ का नाम होता है मॉनिटर बाकी कंप्यूटर के अन्य पार्ट भी है जैसे कीबोर्ड माउस और सीपीयू दरअसल सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है और यह एक प्रोसेसिंग डिवाइस होता है लेकिन मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका कार्य होता है कंप्यूटर में किए जाने वाले कार्य को हमें दिखाना.
मॉनिटर की सहायता से हम कंप्यूटर में कार्य करने में सक्षम होते हैं क्योंकि अगर मैं आपसे बात करूं कि आप को बिना देखे यह काम करना है तो शायद आप नहीं कर पाएंगे ऐसा ही कुछ कंप्यूटर के साथ भी होता है अगर मैं आपसे बोलने लगी कि आपको कंप्यूटर पर बिना देखे ही लेटर टाइप करना है तो शायद आप टाइप कर तो दोगे लेकिन उसमें गलतियां भी बहुत सारी होंगी और उन गलतियों को पता करने के लिए और उन गलतियों को सुधार करने के लिए आपको जरूरत होगी एक मॉनिटर की जिसकी सहायता से आप उन गलतियों को आसानी से देख कर उसमें सुधार कर सकते हैं हालांकि आजकल के दौर में हम कंप्यूटर में बहुत सारे कार्य करते हैं जैसे गेमिंग करना मूवीस देखना आदि बहुत सारी चीजें ठीक इसी तरह से कंप्यूटर में मॉनिटर का इस्तेमाल एक डिस्प्ले यूनिट की तरह होता है.
मैं आपको बता दूं टेक्नोलॉजी में इनोवेशन होने की वजह से डिस्प्ले डिवाइस मॉनिटर्स में भी बहुत सारे बदलाव हो गए हैं जैसे कि अगर मैं बात करूं पुराने जमाने वाले मॉनिटर की तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह देखने में टीवी के जैसे लगता था और बहुत बड़ा आता था और साथ ही साथ उसने काफी वजन भी होता था और यह बिजली भी बहुत अधिक कंज्यूम करता था जिसकी वजह से कंप्यूटर चलाने में बहुत अधिक बिजली खर्च हो जाती थी और साथ ही साथ कंप्यूटर को रखने के लिए काफी जगह की आवश्यकता होती थी.
लेकिन आजकल के दौर में मॉनिटर की जगह LCD, LED और OLED Monitors का इस्तेमाल किया जाता है इसका यही कारण है कि यह सभी मॉनिटर्स पहले के समय से काफी अधिक एडवांस होते हैं एक तो इंग्लिश प्ले क्वालिटी काफी अच्छी होती है और दूसरा यह वजन में काफी हल्की होते हैं और इनके चलने से बिजली की भी बचत होती है जिससे इलेक्ट्रिसिटी चार्ज कमाता है.
किसी मॉनिटर की परफॉर्मेंस को मेजर करने के लिए कई पैरामीटर्स होते हैं जैसे कि Resolution, Dot, Pitch, Response Time, Refresh rate, Power Consumption, Luminance, Contrast Radio आदि । चलिए क्यों ना अब आप लोगों को विस्तार से बताया जाए कि आखिर कंप्यूटर मॉनिटर क्या है What is Computer Monitor in Hindi?
कंप्यूटर मॉनिटर क्या है What is Computer Monitor in Hindi?
दरअसल कंप्यूटर मॉनिटर 1 आउटपुट डिवाइस है जिसे की टेक्निकली विजुअल डिस्प्ले यूनिट कहा जाता है तथा इसका कार्य सीपीयू की सभी इंफॉर्मेशन को मॉनिटर स्कीन में शो करना होता है यह एक इंटरफेस की तरह होता है जोकि यूजर और सीपीयू के बीच होता है.
मॉनिटर्स देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन टेलीविजन और मॉनिटर में काफी अंतर होता है जैसे कि मॉनिटर में Television Tuner नहीं होता है असल में Television Tuner का कार्य टेलीविजन में चल रहे चैनल्स को बदलने के लिए होता है मॉनिटर में Higher Display Resolution होता है जो कि टेलीविजन में नहीं होता इसकी मदद से मॉनिटर में छोटे-छोटे लेटर्स बहुत ही आसानी से देखे जा सकते हैं कहने का मतलब है इसकी ग्राफिक्स बहुत अच्छे से दिखाई देती है.
कंप्यूटर मॉनिटर को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे कि Display, Video Display, Screen, Display Terminal, Video Screen, Video Display Unit आदि कई नामों से मॉनिटर को जाना जाता है.
मॉनिटर का आविष्कार किसने किया
सर्वप्रथम मॉनिटर का आविष्कार Karal Ferdinand Braun ने 1897 में किया था उस समय इन्होंने Cathode Ray Tube नामक Monitor का आविष्कार किया.
Monitor कैसे काम करता है?
एक कंप्यूटर मर्डर एक प्रकार का डिस्प्ले यूनिट होता है जो कि कंप्यूटर के वीडियो कार्ड से प्रोसैस्ड किया जाता है इसका कार्य होता है कंप्यूटर में किए जाने वाले काम को स्क्रीन की मदद से यूजर को दिखाना अर्थात इंफॉर्मेशन कोट्स प्ले करना इसका कार्य होता है.
- सॉफ्टवेर क्या है व इसके प्रकार, सॉफ्टवेर से लाभ व हानि
- Pen Drive क्या है और इसके फायदे
- कंप्यूटर में Java Language क्या है और इसे कैसे सीखे
कंप्यूटर मॉनिटर के प्रकार
अगर कंप्यूटर मॉनिटर के प्रकार की बात की जाए तो यहां पर कंप्यूटर मर्डर के बहुत सारे प्रकार हो जाते हैं इनके इस्तेमाल करने के लिए मैंने यहां पर ऐसे टाइप्स के बॉय ड्रेस के विषय में बताया है कि आप पहले इस्तेमाल किया जाता था कुछ तो अभी भी इस्तेमाल में किए जा रहे हैं, तो चलिए थोड़ा जान लेते हैं कंप्यूटर मॉडल के प्रकारों के बारे में.
CBT Monitors
यह मॉनिटर कैथोड रे ट्यूब का इस्तेमाल करता है इसमें इमेजेस डिस्प्ले लाइक करने के लिए हमके छोड़ दे ट्यूब को कंस्ट्रक्ट करने के लिए एक वैकेशन ट्यूब, इलेक्ट्रॉन गंज डिफरेंट सर्कल्स आदि का इस्तेमाल करते हैं.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.