आज की इस पोस्ट में आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप वर्डप्रेस पर बहुत ही आसानी के साथ News Website बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं. नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित रस्तोगी और आज की पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि कैसे आप वर्डप्रेस के माध्यम से अपनी एक शानदार News Website बना सकते हैं और वेबसाइट बनाकर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकते हैं.
तो दोस्तों अगर मैं बात करू एक न्यूज़ वेबसाइट की तो आपके मन में बहुत सारी News Website आ जाती होंगी जैसे कि दैनिक जागरण, अमर-उजाला, हिंदुस्तान, न्यूज इंडिया, टीवी न्यूज़ जैसी बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो की News Website है सबसे पहले न्यूज़ वेबसाइट के बारे में कुछ मुख्य बातें जान लेते हैं.
न्यूज़ वेबसाइट क्या है ? (What is News Website in Hindi)
जैसा कि इसका नाम है न्यूज़ वेबसाइट वैसा ही इसका काम है कहने का तात्पर्य यह है की न्यूज़ वेबसाइट पर हम खबरों को इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते हैं तो न्यूज़ वेबसाइट एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम आसानी से इंटरनेट पर जाकर हमारे आस-पास हो रही घटनाओं वह अन्य सभी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
न्यूज़ रिपोर्टर किसे कहते हैं ?
न्यूज़ रिपोर्टर का मतलब होता है खबरों को बताने वाला आप लोगों ने देखा होगा जब भी आपके शहर में कोई भी घटना घटित होती है या फिर कहीं पर कोई भी हंगामा या दंगा हो गया होता है तो वहां पर कुछ लोग कैमरा लेकर आ जाते हैं और वीडियोग्राफी करना शुरू कर देते हैं तो उन्हीं लोगों को हम न्यूज़ रिपोर्टर कहते हैं इन लोगों का काम होता है कि हमारे आसपास घटित हो रही घटनाओं को हम लोगों तक पहुंचाना तथा हमें विभिन्न चीजों के बारे में बताना.
न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
दोस्तों अगर आप एक News Website बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जरूरत होती है कुछ लोगों की टीम की क्योंकि टीम के माध्यम से ही आपके पास खबरें आती हैं आपकी टीम की मदद से ही आपके पास वेबसाइट पर डालने के लिए न्यूज़ आती है, और जो व्यक्ति उन खबरों को लाते है उनको हम न्यूज़ रिपोर्टर कहते है, यही लोग आपकी न्यूज वेबसाइट के लिए खबरें जूटा कर आप तक पहुंचाएंगे हालांकि यदि आपके पास टीम नहीं है तो भी आप आसानी से न्यूज़ वेबसाइट बना सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि आप खबरें कहां से लाएंगे तो इसके लिए आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे देश में कुछ न्यूज़ वेबसाइट ऐसी हैं जोकि हर जिले हर प्रदेश व हर देश की खबरों को हम तक पहुंचाती हैं तो अब हमको इन सभी पॉपुलर न्यूज़ वेबसाइट को फॉलो करना होगा और इन पर डाले जाने वाली खबरों को ध्यान से पढ़ना होगा और उन्हीं खबरों को अपनी वेबसाइट पर थोड़ा उनसे अलग करके लिखना होगा ताकि आपके द्वारा दी गई खबर गूगल को यूनिक दिखाई दे ध्यान रहे आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को कॉपी पेस्ट ना करें क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है ।
इसके बाद बात आती है डोमिन और होस्टिंग की तो अगर आप लोगों को नहीं पता डोमेन और होस्टिंग क्या होता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए
डोमेन क्या होता है
होस्टिंग क्या है
अब न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आप लोगों को एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है जो कि आप गोडैडी नेम जी फोरफिंगर व अन्य किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपका डोमेन नेम कुछ ऐसा हो जो कि पढ़ने पर एक न्यूज़ वेबसाइट को प्रदर्शित करता हो ।
इसके बाद बात होती है होस्टिंग की दोस्तों होस्टिंग लेने के लिए आप होस्टिंगर या फिर गोडैडी पर जा सकते हैं वैसे बिग्रॉक भी एक अच्छी कंपनी है जहां से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं ।
इसके बाद आपको आवश्यकता होती है अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने की
डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें ?
दोस्तों डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपना उस अकाउंट को लॉगइन करना है जहां से आपने डोमेन खरीदा है उसके बाद आपको अपने उस अकाउंट को लॉगइन करना है जहां से आपने होस्टिंग खरीदी है अब आपको अपने डोमेन की सेटिंग में जाना है और वहां से डीएनएस यानी कि डोमेन नेम सर्वर को चेंज करना है अब आपको होस्टिंग खरीदने पर जो नेमसर्वर मिले हैं वह आपको डोमेन नेम सर्वर की सेटिंग में जाकर डाल देने हैं और सेव बटन पर क्लिक कर देना है । अब आपका डोमेन होस्टिंग के साथ कनेक्ट हो चुका है ।
वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करें ?
वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना होस्टिंग अकाउंट लॉगिन कर लेना है मतलब जहां से भी आपने होस्टिंग ली है उस अकाउंट को आपको लॉगिन कर लेना है इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा सर्विस का वहां पर आपको दिखेगा वन सर्विस उसके ऊपर आपको क्लिक कर लेना है और इसके बाद आपके सामने ऊपर या नीचे की तरफ कहीं पर लिखा होगा लॉगिन टू सीपैनल फिर आपको लॉग इनटू सीपैनल के ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका सीपैनल लॉगइन हो जाएगा अब आपको अपने सीपैनल में जाने के बाद वर्डप्रेस सर्च करना है जैसे ही आप वर्डप्रेस को सर्च करेंगे आपके सामने वर्डप्रेस नाम का एक सॉफ्टवेयर आ जाएगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है और इंस्टॉल के ऊपर क्लिक कर देना है अब आप की वेबसाइट पर वर्डप्रेस भी इंस्टॉल हो चुका है ।
न्यूज़ वेबसाइट के लिए अच्छी थीम कौन सी है ?
दोस्तों अगर मैं बात करूं न्यूज़ वेबसाइट के लिए अच्छी थीम कौन सी है तो सबसे पहले नाम आता है न्यूज़पेपर थीम का जो कि एक बहुत ही मोस्ट पॉपुलर थीम है जिसकी मदद से हम आसानी से एक न्यूज़ वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे यह थीम फ्री नहीं है इसको खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी इस थीम को खरीद सकते हैं ।
लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप बिना पैसे खर्च करें किसी भी अन्य थीम को लगाकर अभी अपना काम शुरू करें तो यह भी एक अच्छा ऑप्शन है जो कि आप कर सकते हैं इसके लिए वर्डप्रेस आपको बहुत सारी फ्री थीम प्रोवाइड कर आता है इन थीम का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को लॉग इन करना होगा । इसके बाद आपको अपीरियंस बटन के ऊपर क्लिक करना होगा जो कि आपके उल्टे हाथ की तरफ एक साइड बार में आपको शो करेंगा अपीरियंस बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको थीम वाला एक सेक्शन मिल जाएगा जहां पर आप को क्लिक करना होगा ।
और इसके बाद आपको एड न्यू बटन के ऊपर क्लिक करना होगा अब आपके सामने बहुत सारी थीम आ जाएंगी जिनमें से आपको फिल्टर बटन का यूज करके न्यूज़ को सेलेक्ट कर लेना है और इसके बाद किसी भी फ्री न्यूज़ थीम को चूस करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपकी एक न्यूज़ साइट तैयार हो चुकी है जिस पर आप खबरें डालकर गूगल ऐडसेंस की मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
गूगल ऐडसेंस क्या है.
इसे भी पढ़े…
निष्कर्ष
दोस्तों अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप सहमत हैं तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब कर ले साथ ही साथ आप हमसे यूट्यूब के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं अगर आप यूट्यूब के माध्यम से हम से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को प्रेस कर ले धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं फिर किसी ऐसी ही अच्छी पोस्ट के साथ तब तक के लिए बाय बाय ।
One thought on “वर्डप्रेस पर न्यूज वेबसाइट कैसे बनाएं”