Notepad Kya hai hindi

नोटपैड क्या है | Notepad Kya Hai | What is Notepad in Hindi

नोटपैड एक Text Editor प्रोग्राम है यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Inbuilt आता है, ज्यादातर इसका प्रयोग नोट्स बनाने के लिए किया जाता है और कई बार Programmer नोटपैड का प्रयोग बड़े बड़े Program लिखने के लिए भी करते है अब चलिए Notepad के बारे में आपको संक्षेप में बताते है.

Notepad Kya Hai? नोटपैड क्या है?

नोटपैड एक Text Editor प्रोग्राम है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Inbuilt आता है. यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कोई साधारण Note लिखने, पढ़ने तथा एडिट करने के लिए किया जाता है.

वैसे तो यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है पर बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसका इस्तेमाल टेक्स्ट एडिटिंग से लेकर साधारण कोडिंग करने के लिए या कोड एडिट करने के लिए भी किया जा सकता है. खाने का मतलब है कि इसकी साहयता से आप Programming भी कर सकते है और ज्यादातर बड़े बड़े प्रोग्राम Notepad में ही लिखे जाते है.

अत: Notepad प्रोग्राम टाइप करने का के लिए एक बेहद ही काम का सॉफ्टवेर है.

Notepad पर कार्य करना बहुत ही आसान है खास कर की Beginner के लिए क्योंकि Notepad में आप आसनि से अपने notes लिख सकते है इसमें आपको ज्यादा उलझने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं होती है. साथ ही साथ यह एक Light Weight Software है जिस कारण यह एक साधारण कंप्यूटर पर भी बड़े ही आसानी से Run होते है.

नोटपैड के उपयोग? Usage of notepad in Hindi?

वैसे तो notepad के ज्यादा उपयोग नहीं है लेकिन जितने भी उपयोग है सभी बेहद ही काम के है Notepad का मुख्य उपयोग Plan Text Note File बनाने के लिए किया जाता है व Plan Text File को पढनें के लिए किया जाता है, साथ ही साथ इसका उपयोग Html Editor की जगह भी किया जाता है सीधे तौर पर हम यह भी कह सकते है की Notepad का उपयोग Html Files को बनाने के लिए या webpage बनाने के लिए भी किया जाता है.

नोटपैड का Executable File Name क्या होता है?

नोटपैड का Executable File Name notepad.exe होता है.

Notepad File का Extension क्या होता है?

Notepad File का Extension .txt होता है.

नोटपैड ओपन कैसे करें? How to open notepad in Hindi?

अगर आप अपने कंप्यूटर में notepad खोलना चाहते है तो उसके लिए आपके पास notepad खोलने के तीन तरीके होते है Windows OS आधारित कंप्यूटर में नोटपैड ओपन करने के कई तरीके है जिनमे से यहाँ तीन मुख्य तरीके के बारे में बताया जा रहा हूँ.

पहला तरीका:-

  • सबसे पहले Start Button पर क्लिक करके All Program में जाएँ.
  • फिर Accessories में जाएँ.
  • यहाँ Notepad पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Notepad Open हो जायेगा.

दूसरा तरीका:-

  • अपने कीबोर्ड पर Windows + R बटन दबाकर Run Command Box ओपन करें.
  • यहाँ टाइप करें notepad. exe फिर OK पर क्लिक कर दें.
  • उसके बाद Notepad Open हो जायेगा.

तीसरा तरीका:-

  • Windows Search Bar में जाएँ और यहाँ टाइप करें Notepad.
  • उसके बाद आपके Search List में सबसे ऊपर Notepad दिखाई देगी, उसपर क्लिक कर दें.
  • उसके बाद आपका Notepad Open हो जायेगा.

नोटपैड विंडो के एलिमेंट? Notepad window elements in Hindi?

Notepad Kya hai
Notepad Kya hai

Title Bar: यह पूरी विंडो के सबसे ऊपर होता है जिसपर File का नाम Show होता है, By Default इसका नाम Untitled-Notepad शो करता है.

Menu Bar: यह Title Bar के नीचे होता है जिसमे कुछ Menu होते है जिसके अंदर उस Menu से सम्बंधित कमांड होते है.

Program Window Control: यह Title Bar के Right Side में होता है जिसमे Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन होते है, जिसकी सहायता से Notepad Window को छोटा, बड़ा या क्लोज किया जाता है.

Insertion Point: यह Text Area में Blink करता हुआ एक छोटी सी Line के सामान होता है जिसे Cursor भी कहा जाता है। इससे यह प्रदर्शित होता है कि अगली Text की छपाई कहाँ होने वाली है.

Scroll Bar: यह नोटपैड विंडो के साइड में एक स्लाइडर की तरह होता है जिसका काम बड़ी फाइल को ऊपर-निचे या लेफ्ट-राईट स्क्रॉल करना होता है.

Text Area: यह पूरी खाली एरिया होता है जिसमे Text की छपाई होती है.

इसे भी पढ़े…

नोटपैड से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और जवाब

1. नोटपैड का आविष्कार किसने किया?

नोटपैड को सन 1983 में Richard Brodie द्वारा निर्मित किया गया था।

2. नोटपैड फाइल का Extension क्या है?

नोटपैड फ़ाइल का Extension “.txt” है।

3. नोटपैड का Executable फ़ाइल नाम क्या होता है?

नोटपैड का Executable फ़ाइल नाम notepad.exe होता है।

4. क्या, नोटपैड फ़ाइल में Photos ऐड किया जा सकता है?

नोटपैड फाइल केवल Text Editor को सपॉर्ट करता है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की Graphics insert नहीं की जा सकती है।

5. नोटपैड का उपयोग किन-किन कामों के लिए किया जाता हैं?

नोटपैड का ज्यादातर उपयोग Plan Text Note File बनाने, Plain Text File पढ़ने, Text File Edit करने, सिंपल Coding और html Code एडिट के लिए किया जाता है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *