आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Pen Drive क्या है और इसके क्या क्या फायदे हैं साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि यह कैसे काम करता है और Pen Drive हमारे लिए कितना लाभदायक है कितना जरूरी है तो यह बात करते हैं Pen Drive क्या है?
What is Pen Drive: Pen Drive एक Storage Device है, इसका इस्तेमाल डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए या डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है Pen Drive को Flash Drive के नाम से भी जाना जाता है यह Portable Device है इसका मतलब है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सकता है इसका डिजाइन बहुत ही Compact होता है और यह Pen Shape का दिखाई देता है, यही कारण है कि इसे Pen Drive भी कहा जाता है.
Pen Drive को पूरी दुनिया में बहुत सी जगह में इस्तेमाल में लाया जाता है, साथ ही जब से Pen Drive का निर्माण हुआ है इसने बहुत सारे Storage device जैसे की CD, Floppy Disc को लगभग बंद सा ही करा दिया है क्योंकि एक तो इसकी ट्रांसफर स्पीड बहुत ज्यादा होती है और साथ ही यह दिखने में भी बहुत छोटा होता है और इसको एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सकता है और इसमें डाटा क्रैश होने की संभावना भी बहुत कम होती है पेनड्राइव को कंप्यूटर में जोड़ने के लिए USB PORT (UNIVERSAL SERIAL BUS) को इस्तेमाल में लाया जाता है.
USB PORT कंप्यूटर यह लैपटॉप के मदरबोर्ड पर लगे होते हैं साथ ही इसे External Power Supply की जरूरत नहीं होती है Pen Drive Micro, Lightweight, Small Size और Handy होने के कारण इसे आसानी से carry किया जा सकता है.
Pen drive develop होने से पहले की अगर बात की जाए तो उससे पहले Floppy Disc और CD और DVD का ही इस्तेमाल होता था और इसमें Storage Space भी कम होता था और यह आकार में भी काफी बड़ी हुआ करती थी इन्हीं समस्याओं को देखते हुए USB Pen Drive का निर्माण हुआ और यह Floppy Disc, CD और DVD जैसे Drive से बहुत ही Fast होने के कारण बहुत Popular हो गया.
Pen Drive क्या है (What is Pen Drive Hindi)
Pen Drive एक ऐसा storage drive जिसका इस्तमाल files को transfer करने के लिए किया जाता है, Pen Drive को Flash Drive भी कहा जाता है. ये एक portable device है और इसका मतलब है की Pen Drive को हम एक स्थान से दुसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते है और यह वजन में बहुत हल्की होती है.
इसका डिजाईन भी बहुत अच्छा होता है और यह देखने में Pen की Cap की तरह होती है.
Pen Drive का उपयोग पूरी दुनिया में data को एक स्थान से दुसरे स्थान तक Transfer करने के लिए किया जाता है. इसके साथ इसने बहुत सारे storage device जैसे की CD’s, Floppy Disk को आसानी से replace कर दिया है क्यूंकि ये उनसे दोनों data storing capacity और transferring speed में उनसे ज्यादा है.
Pen drives को कंप्यूटर से जोडने के लिए कंप्यूटर में दिए गए USB (Universal Serial Bus) Port का प्रयोग जिया जाता है. USB (Universal Serial Bus) Port की साहयता से pen drive को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है की Pen Drive को external power supply की जरुरत नहीं होती क्योकि ये power directly USB port से ही ले लेते हैं.
पेन ड्राइव का इस्तमाल मुख्य रूप से data store करने के लिए और transfer करने के लिए किया जाता है. इसके द्वारा audio, video, और दुसरे data files को आसानी से transfer किया जा सकता है.
Storage Capacity of Pen Drive
Pen Drive के आने से पहले Floppy disk, CD और DVD’s का इस्तमाल होता था. लेकिन इनमे एक समस्या नही थी एक तो यह सभी आकर में बहुत बड़ी होती थी और साथ-साथ इनकी Storage Capacity भी बहुत कम होती थी लेकिन Pen drive इस से Advance होती है एक तो यह आकर में बहुत छोटी होती है और उपर से इसकी Storage Capacity भी बहुत ज्यादा अधिक होती है, Pen drive अलग-अलग वेरिंट में आती है जैसे 2GB, 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB, 128GB आदि.
हलाकि आज कल 2GB वाली और 4GB वाली Pen Drive आज कल बाज़ार में उपलब्ध नहीं होती है. ये माना जाता है की इसका नाम “Pen Drive” इसलिए पड़ा क्यूंकि ये दिखने में एक pencil के तरह था. इसकी storage capacity अभी के समय में 1 Gb से लेकर 128 Gb तक है, और ये बहुत सारे अलग-अलग shape और sizes में उपलब्ध होती है.
Characteristics of Pen Drive
Pen Drive विभिन्न प्रकार की आती है जोकि मार्किट में आपको अलग अलग रेट में मिल जाती है. और अगर मैं इसके प्रकारों की बात करू तो जब ये आई थी उस समय इसका कोई प्रकार नहीं होता लेकिन आज में समय में इसके दो प्रकार होते है.
1. Pen Drive (USB 2.0)
2. Pen Drive (USB 3.0)
Pen Drive के ये दोनों प्रकार इसकी ट्रान्सफर करने की स्पीड को दर्शाते है अगर Pen Drive (USB 2.0) की बात की जाए तो यह Pen Drive (USB 3.0) की तुलना में थोड़ी कम स्पीड देती है, जब्कि Pen Drive (USB 3.0) की स्पीड काफी फ़ास्ट होती है और यह मार्किट में थोड़ी महंगी भी मिलती है.
Pen Drive का आकर कैसा होता है?
अगर Pen Drive के आखर की बात की जाए तो यह विभिन्न आकर में आती है लेकिन इसका एक मिलता झुलता आकर है ओर वो आकर Pen Shape का है, यहाँ तक की यह भी कहा जाता है इसकी Pen जैसी Shape होने के कारण इसका नाम Pen Drive रखा गया था.
- ये बहुत से materials जैसे की Plastic, metal इत्यादि से बना हुआ होता है जो इसे हल्का बनती है.
- इसकी लम्बाई बहुत से प्रकार के होते हैं 1 cm से 6 cm तक.
- इसकी capacity 512 Mb से 128 Gb तक होती है.
- इसे power USB port से मिलता है.
- ये बहुत ही portable होता है जिससे इसे कहीं भी कभी भी इस्तमाल किया जा सकता है.
- इसकी thickness 1 cm से 3 cm तक होती है.
- इसकी width 1 cm से 3 cm तक होती है.
Pen Drive का इस्तेमाल कैसे करे?
Pen Drive का इस्तेमाल करना बेहद ही सरल है, Pen Drive को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए कंप्यूटर में दिए गए USB Port को इस्तेमाल में लाया जाता है असल में Pen Drive का आकर आगे से USB के जैसा होता है जोकि कंप्यूटर में दिए गए USB Port में आसानी के साथ लग जाता है.
जब Pen Drive को कंप्यूटर के USB Port में लगाया जाता है तब यह Activate हो जाती है, तथा Pen Drive के Activate होने पर कंप्यूटर में एक Notification Show होती है. इसका मतलब होता है कि अब आपकी Pen Drive कंप्यूटर के साथ Connected है और अब आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते है.
आज कल नयी नयी Generation के कंप्यूटर मार्किट में मोजूद है तथा अलग अलग डिजाईन के कंप्यूटर भी मार्किट में बहुत आ रहे है जैसे अगर आप आज से 10 साल पुराना कंप्यूटर देखते हो तो वः आकर में काफी बड़ा होता है लेकिनाज कल जो मार्किट में नए-नए कंप्यूटर आ रहे है वह साइज़ में भी काफी छोटे होते है, इस बार से मेरे कहने का यह मतलब है की Pen Drive को कुछ इस प्रकार से बनया गया है की वह आने वाले सभी कंप्यूटरो के साथ आसानी से connect हो सके.
लेकिन जैसा की मैंने आपको उपर बताया है की Pen Drive के दो प्रकार है और दोनों की महत्वता भी मैंने आपको बताई है तो वह यहाँ पर काम आती है आज कल मार्किट में नए नए कंप्यूटर SSD के साथ आ रहे है और अगर आप इनके Pen Drive (USB 2.0) का इस्तेमाल करते है तो यह connect तो हो जाएगी लेकिन इसकी Speed अच्छी नहीं होगी. अत: Pen Drive को लेने से पहले इस बात का ध्यान आवश्य रखे की आपका कंप्यूटर कैसा है.
Pen Drive कैसे काम करता है?
सभी pen drives को classify किया जाता है NOT AND, या NAND में, इन्हें gate-style data storage devices भी कहा जाता है. इस technology में data को store blocks के हिसाब से Store किया जाता है.
यह कंप्यूटर में लगे main memory systems (Hard Disc) की तरह कार्य नहीं करता बल्कि इसकी साहयता से data को आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है और साथ ही एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में data को ट्रान्सफर भी किया जा सकता है.
Important Parts of Pen Drive:
- USB connector
- Crystal oscillator
- Memory chips
- Controller
कुछ वर्षों में Pen Drive में काफी improvements देखने को मिली हैं. अभी तो हमने USB 2.0 से USB 3.0 pen drives में shift कर चुके हैं जिससे की data transfer Speed Rate में काफी बहोतरी हुई है.
Features of Pen Drive in Hindi
Pen Drive Features in hindi के बारे में आज हूँ यहाँ जानेगे
Transfer Files
Pen Drive की साहयता से हम आसानी से अपनी files को कही भी ट्रान्सफर कर सकते है जैसे की हम अपने documentsa, photos, Movies व अन्य data को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में आसानी के साथ भेज सकते है.
Portability
ये इतना lightweight और “micro” है की इसे कहीं भी आराम से ले जाया जा सकता है.
Backup Storage
आज कल सभी pen drives में password encryption feature मोजूद है, जिसके चलते महत्वपूर्ण family information, medical records और photos का आसानी से backup लिया जा सकता है.
Transport Data
इसकी साहयता से हम बड़ी से बड़ी files को खी भी आसानी से ट्रांसपोर्ट कर सकते है या फिर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेज सकते है.
Promotional Tool
आज कल बहुत सारे आईटी कम्पनी हमारे देश में है जोकि अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Pen Drive को इस्तेमाल करते है और उनके लिए यह बहुत ज़रुरी होती है, इसका इस्तेमाल अलग अलग तरीको से किया जाता है कई बार pen drives का इस्तमाल लोग अपने sales को promote करने के लिए करते हैं जिससे ये उनके marketing agendas को लोगों तक पहुंचा सके. इन handy pen drives के ऊपर corporate logos और visual imagery जिन्हें की आसानी से exhibitions, trade shows और conferences में लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सके.
Presentation दिखाने के लिए
कई बार कॉलेज या स्कूल के बच्चो को कॉलेज या स्कूल से कुछ ऐसा वर्क मिल जाता है जैसे की Presentation तो वह बच्चे अपने घरो पर रखे कंप्यूटर में data को तैयार करते है और उसके बाद अपने कॉलेज या स्कूल में लाके उसको कंप्यूटर पर चलते है.
Software डालने में
Pen Drive का उपयोग कंप्यूटर में सॉफ्टवेर डालने के लिए भी किया जाता है, क्योकि कुछ Software साइज़ में काफी बड़े होते है और उनको download करने में हमारा बहुत सारा data नष्ट हो जाता है तो इसकी काम से बचने के लिए Pen Drive को कंप्यूटर में लगा कर आसानी से Software दाल दिए जाते है.
ज्यादातर इसका उपयोग कंप्यूटर की दुकानों में होता है .
Advantages of Pen Drive:
pen drives को USB flash drives के नाम से भी जाना जाता है और pen drives और USB flash drives के बहुत सारे Advantages होते है जिनमे से कुछ तो आपको उपर की पोस्ट को पढ़ कर हो समझ आ गए होंगे. लेकिन इसके अलावा भी Pen Drive के अनेको Advantages है जिनकी आज हम बात करेंगे.
Pen Drive के advantages:
Disadvantages of Pen Drive:
जैसा की मैं आपको हमेशा बताता हूँ अगर किसी चीज़ के कुछ फायदे है तो उसके उस चीज के नुक्सान भी है. तो चलिए अब Pen Drives या USB Flash Drives क्या-क्या नुकसान है इसके बारे में भी जान लेते है.
- इनका आकर में छोटा होना इनका एक बहुत ही बुरा नुक्सान है क्योकि आकर में छोटे होने के कारण से आसानी से खो जाते है और इनके खोने से हमारा सारा data भी खो जाता है.
- इनमे Hard Disc जैसी Storage नहीं होती इनकी storing capacity केवल 64 mb से 128 Gb तक होती है.
- Pen Drives की साहयता से कंप्यूटर के अन्दर Virus आसानी से आ जाते है जोकि अपने आप में बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है, इसलिए जब भी आप अपने कंप्यूटर में pen drive का इस्तेमाल करे तो यह ज़रूर देख ले कही pen drive में कोई Virus तो नहीं है,
Pen Drive में Virus का पता लगाने के लिए इसको अच्छे से स्कैन करना चाहिए.
कौन सी कंपनी की Pen Drive अच्छी होती है?
अगर आप Pen Drive लेने की सोच रहे है तो इसको ज़रूर पढ़े क्योकि कई बार लोग सस्ते के चक्कर में बीकर चीज उठा कर ले आते है जिसका उनको बाद में भारी नुक्सान उठाना पड़ता है.
अगर आप अपने लिए Pen drive लेना चाहते है तो आप निचे दी गयी निम्नं कम्पनी में से किसी भी कंपनी की Pen Drive ले सकते है-
Transcend | Kingston |
SanDisk | HP |
I-Ball | Toshiba |
निष्कर्ष:
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको Pen Drive के बारे में विन्भिन्न जानकारी दी है जैसे की Pen Drive क्या है इसका Use कैसे करे, Pen Drive के Advantages, Pen Drive के Disvantages जैसी अनेको बातो के बारे में मैंने आपको बताया है , अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करे.
धन्यवाद!