जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारा भारत एक महान देश हैं और ऐसे में हमारे देश की महानता को बरकरार रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय ने छात्रों के लिए Namo Tablet Yojana का शुभारंभ किया हैं इससे पढने वाले छात्र व छात्राए डिजिटल शक्ति के क्षेत्र में काफी हद तक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे.
बता दें की इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ पढने वाले छात्र व छात्राओ को मिलने वाला है भारत का कोई भी नागरिक जो भारत के किसी भी राज्य में रहता हो और उस राज्य से पढाई कर रहा हो वो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता हैं.
Namo Tablet Yojana से छात्रों को मात्र 1000 रूपये में टेबलेट मिलेगा जिसकी साहयता से छात्र आज कल के इस डिजिटल युग में अपना पश्चम लहरा सकेंगे. चलिए अब आपको इस योजना के बारे में थोडा संचेपो में बता देते हैं.
Namo E-Tablet Scheme 2022 क्या हैं?
Namo E-Tablet Yojana के अंतर्गत कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को ब्रांडेड और उच्च कोटि के टेबलेट बहुत ही कम कीमत पर लगभग ₹1000 कीमत के साथ दी जाएगी , क्योंकि सरकार चाहती है कि इन छात्रों को शिक्षा दीक्षा के लिए अच्छे अच्छे उत्पाद प्रदान किए जाएं, ताकि छात्र/छात्राए टेबलेट का प्रयोग कर आधुनिक शिक्षा हासिल कर सके।
हम आपको बता दें की अगर सरकार चाहती तो छात्रों को टेबलेट फ्री में भी दे सकती थी लेकिन ऐसे में छात्र इस टेबलेट का सही मूल्य नहीं समझ पाते और उसका सही इस्तेमाल भी नहीं कर पाते इन्ही सभी छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों से मात्र ₹1000 लेकर और उन्हें अच्छे से अच्छे टेबलेट सभी फीचर्स के साथ उपलब्ध करवाएगी.
Namo E-Tablet Scheme में registration कैसे करे

अगर आप एक छात्र हैं और आप भी प्रधानमंत्री Namo Tablet Yojana में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए लिनक्स को फॉलो करना होगा.
योजना का नाम | Namo Tablet Yojana |
शुरू किया गया | विजय रुपाणी जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी विद्यार्थी |
लाभ | विद्यार्थियों को किफायती कीमत लगभग ₹1000 में टेबलेट उपलब्ध कराना |
योजना का स्टेटस | वर्तमान में चालू है |
Official Website | Click Here |
Important Links | |
Event | Links |
Apply Online | Registration | Login |
Notification | Click Here |
Namo Tablet Yojana 2022 | Official Website |
Namo Tablet Yojana में कौनसा टेबलेट मिलेगा?
Namo Tablet Yojana में कौनसा टेबलेट छात्रों को दिया जाएगा इस बात की अभी स्पष्ट रूप से कोई भी जानकारी नहीं है क्योकि भारत सरकार की तरफ स अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं की छात्रों को कौनसा टेबलेट दिया जाना हैं हलाकि सूत्रों के अनुसार छात्रों को जो भी टेबलेट दिया जाएगा वह टेबलेट बहुत ही अच्छा होगा.
लीक खबरों के अनुसार छात्रों को Acer / Lenovo के टेबलेट दिए जा सकते हैं. और इस TABLET की Specifications निम्नं प्रकार हैं.
- 7 inch HD Display
- Quad-Core Processor 1.3 GHz
- 2 GB RAM
- 16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
- 3450 mAh Battery
- Weight :
- 350 gms
- 4G Micro Single SIM(LTE)(Voice Calling)
- 5 MP Rear Camera and 2 MP Front
- Android 11
Eligibility Criteria For Namo E Tablet

- यदि आप Namo E-Tablet Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता एवं मापदंडों का पालन करना होगा.
- सबसे पहली आवश्यकता आवेदक के घर की सालाना आय 1लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आप गुजरात राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए.
- आवेदन कर्ता ने 12वीं कक्षा का उत्तरण किया हो साथ ही किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो.
Required Documents For Namo E Tablet Scheme
Namo Tablet Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं :-
- ➡️ मूल निवास प्रमाण पत्र
- ➡️ आधार कार्ड
- ➡️ वोटर आईडी कार्ड
- ➡️ 12 वीं पास सर्टिफिकेट
- ➡️ जिस भी संस्था में ग्रेजुएशन कोर्स या पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एडमिशन लिया हो उसका सर्टिफिकेट
- ➡️ गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण पत्र , अन्यथा राशन कार्ड
- ➡️ जाति प्रमाण पत्र
Namo E-Tablet Apply Process ?
यदि आप नमो ही टेबलेट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने कॉलेज या शैक्षणिक संस्था जहां अपने पॉलिटेक्निक डिग्री लेने के लिए एडमिशन कराया है वहां संपर्क करना होगा।
कॉलेज में संपर्क कर उनसे नमो ई टेबलेट योजना की जानकारी लें तथा कॉलेज में ही आपको ₹1000 जो की टेबलेट का चार्ज रहेगा वह जमा करना होगा ,चार्ज जमा करने के बाद आपको कॉलेज के द्वारा टेबलेट दे दिया जाएगा अन्यथा कोई समस्या आती है तो आप Helpline number :- 079 2656 6000 पर संपर्क सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कर सकते हैं।
Namo E-Tablet Helpline number
यदि आपको Namo Tablet Yojana से संबंधित कोई जानकारी या फिर किसी प्रकार की शिकायत करनी है तो आप Namo E-Tablet Helpline number 079 2656 6000 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैंने Namo Tablet Yojana के बारे में बताया हैं अगर आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप संतुष्ट हैं तो मुझे comment करके बताये.
धन्यवाद!
Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?