आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को शेयर मार्किट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ वैसे तो आपने शेयर मार्किट का नाम ज़रूर सुना हिगा लेकिन आपमें से ऐसे बहुत कम लोग हैं जो शेयर मार्किट के बारे में जानते हैं जैसे की Share Market क्या है, share market कहाँ पर लगता है शेयर क्या होता हैं.
नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत हैं आप सभी का Athindi.in पर आज का हमारा टॉपिक हैं आप सभी लोगो को शेयर मार्किट के बारे में जानकारी देना अगर आप शेयर मार्किट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Share Market एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर अलग अलग बहुत सारी कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये किसी भी दूसरे सामान्य बाजार की तरह होता है जहाँ पर जाकर लोग शेयर की खरीद बिक्री का काम करते हैं जहाँ पहले इसका काम ऑफलाइन होता था वही शेयर को खरीदने व बेचने का काम आज कल ऑनलाइन भी होने लगा हैं.
अगर आप लोग भी अपने घर पर बैठ कर शेयर मार्किट में अपना पैसा invest करना चाहते हैं तो आपको निम्नं website पर visit करना होगा.
- Upstox
- Grow
- Angle Broking
ऊपर दी गयी सभी website’s की मदद से आप लोग आसानी से अपने घर पर बैठ कर शेयर को आसानी से खरीद व बेच सकते हैं.
चलिए अब थोडा अपनी पोस्ट की तरफ चलते हैं…
अगर आप समाचार देखते होंगे तो कई बार आपने जरूर सुना होगा की Share Market क्या है (What is Share Market in Hindi) लेकिन शेयर कैसे खरीदते हैं और भारत में कितने शेयर बाजार है ये कम ही लोग जानते हैं, लेकिन अब आप जान गए हैं.
आज हर कोई पैसे कमाने के तरीके ढूंढता है. क्योकि जिंदगी में पैसों की अहमियत कौन नहीं जानता.
बिना पैसों के अच्छी ज़िन्दगी नहीं मिल सकती, साथ ही हम इसके बिना अपने जरुरत के काम भी पुरे नहीं कर सकते हैं. वैसे तो पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं. जिनकी मदद से हम पैसा कम सकते हैं लेकिन पैसा कमाने के साथ साथ अगर आप लोग शेयर मार्किट में भी अपना थोडा बहुत पैसा invest करके चलते हैं तो आपको भविष्य मे इसका बहुत फायदा हो सकता हैं.
जैसे की हम सभी लोग अपने भविष्य को बचपन से देख कर चलते हैं जब हम छोटे होते हैं तो अपना करियर बनाने के लिए स्कूल जाते हैं ओर स्कूल में टीचर हमसे पूछते है की आप बड़े होकर क्या बनोगे या फिर आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो उस समय किसी बच्चे का जवाब कुछ होता हैं और किसी का कुछ कोई बोलता है मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ और कोई बोलता हैं मैं pilot और कोई कुछ बोलता हैं लेकिन यह कोई भी नही बोलता की मैं तो इन्वेस्टर बनूँगा.
अगर आपने अपने बचपन में किसी बच्चे से इन्वेस्टर बनने के बारे में सुना हो तो comment करके ज़रूर बताना.
चलिए अब तक आप सभी लोगो ने शेयर मर्केट को थोडा बहुत जान ही लिया होगा अब बात कर लेते हैं कि शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए (Share Market Guide in Hindi) और साथ ही ये भी जानेंगे की इसमें काम करने के लिए सबसे बेहतरीन शेयर मार्किट बुक्स कौन-कौन सी हैं?
तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं शेयर मार्किट में काम करने का गाइड क्या हैं, और शेयर मार्किट के काम कैसे करे?
शेयर बाजार का परिचय (Introduction of Share Market at Hindi)
शेयर मार्किट एक बाजार होता है जहाँ से शेयर की खरीद और बिक्री की जा सकती है. इसे खरीद कर लोग अपने पैसों का निवेश करते हैं. लेकिन ध्यान रहे इन शेयर के दाम बढ़ते घटते रहते हैं. जब दाम बढ़ते हैं तो आप अपने विवेक अनुसार अपने शेयर को बेच सकते हैं.
एक वक़्त था जब टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं थी और शेयर की खरीद बिक्री मौखिक बोलियों से की जाती थी. लेकिन अब स्टॉक मार्केट का सारा काम और शेयर की लेन देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरों के द्वारा की जाती है.
आज स्टॉक मार्केट का सारा काम इंटरनेट का इस्तेमाल कर के लोग घर बैठे ही कर लेते हैं. आप भले ही दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो, आप वहीँ से स्टॉक मार्केट का काम आसानी से कर सकते हैं.
आज के समय में अगर आपके पास पैसे हैं तभी लोग आपको वैल्यू देते हैं. कहने का सीधा सा मतलब हैं अगर आपके पास पैसा है तभी आपकी हर जगह पूछ होती हैं वही अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको कोई नहीं पूछेगा.
हर कोई व्यक्ति आरामदायक ज़िन्दगी जीने की इच्छा रखता हैं और इसके लिए हर मुमकिन कोशिश करता हैं. क्योकि यदि आपको अपने सपनो को पूरा करना है तो आपको कैसे न कैसे ढेर सारा पैसा कमाना होता हैं.
लेकिन इस पोस्ट के माध्मयम से आज हम अपोको पैसे कमाने के बिलकुल अलग ही तरीके के बारे में बताएँगे . हम जिस तरीके के बारे में बात करने जा रहे हैं आप इसके बारे में अक्सर सुनते रहते होंगे.
फिल्मों, टेलीविज़न और न्यूज़ के माध्यम से हमे अक्सर ये जानने को मिलता है की बड़ी बड़ी कंपनियां अपना share बेचते हैं, कभी शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो कभी घट जाती है. लोग इन्ही शेयर की खरीद बिक्री कर के बहुत कम समय अच्छे पैसे कमा लेते हैं.
शेयर मार्किट की परिभाषा (Definition Of Share Market At Hindi)
Share Market एक ऐसी मार्किट है, जिसके माध्यम से कंपनियां अपने बिज़नेस में हिस्सेदारी खरीदने का मौका देती है. जिसे खरीद कर हम उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं. किसी की भी स्टॉक की कीमत में होने वाला उतार चढ़ाव कंपनी की स्थिति पर निर्भर करता है.
Stock Market में बहुत कम समय में पैसे कमाए जाते हैं लेकिन यह भी सच है की इस मार्केट में पैसे बहुत आसानी से डूब भी जाते हैं. ये सभी Trade में और Company के बिज़नेस में होने वाले उतार चढ़ाव पर आधारित होता है.
शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे (How To Invest Money in Share Market At Hindi)
शेयर मार्किट के बारे में आपको अब थोड़ी बहुत जानकारी तो हो ही गयी होगी तो चलिए बा बात कर लेते हैं शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे यहाँ पर निवेश से मेरा मतलब हैं की शेयर मार्किट में अपना पैसा कैसे लगाये या फिर शेयर मार्किट कैसे start करे?
वैसे तो बहुत सारे लोगों को यह बात मालूम होती ही है की शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर के पैसे कमाए जाते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होती है की इस में इन्वेस्ट कैसे करें? लेकिन आज की इस पोस्ट में आपको इसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए एक Stock Broker की जरुरत पड़ती है. आप इन्वेस्ट करने के लिए directly इसमें नहीं जा सकते हैं. किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए एक Stock Broker का होना बहुत जरुरी है क्यों की अगर आप एक investor हैं तो Stock Broker आपको इस बाजार तक पहुंचाता है.
Stock Broker कौन होता हैं? (Who is Stock Broker AT Hindi)
Stock Broker एक Broker होता है जिसको हम साधारण भाषा में दलाल बोलते हैं अब यह बात तो आप जानते ही होंगे की दलाल कौन होता हैं और अगर आप Stock Broker को छोटा मोटा दलाल सोच रहे हैं तो भी आप गलत हैं Stock Broker एक professional दलाल होता हैं जिसका काम होता हैं आपको stock की खरीद करवाना तथा उसको बिकवाना.
लेकिन अब समस्या इस बात की आ जाती हैं की आखिर यह Stock Broker कहाँ मिलेगा.तो इसके लिए आपको घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं हैं क्योकि हम इस पोस्ट में आपको यह भी बताने वाले हैं की Stock Broker कहाँ मिलेगा.
Stock Broker कहाँ मिलेगा
अगर आप एक Stock Broker की तालाश कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है क्योकि Stock Broker आपके फोन में ही हैं जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था कि Stock Broker कोई छोटा-मोटा Broker नहीं हैं.
चलिए अब जान लेते है की Stock Broker आखिर हमारे फ़ोन में कहाँ पर होता हैं?
अगर आप एक Stock Broker की तालाश कर रहे हैं तो आपको आपको अपने फ़ोन में playstore को खोल लेना हैं और अगर आपके पास apple का फ़ोन हैं तो उसमे आपको Apple Store को खोल लेना हैं और वहां पर निम्नं Apps “जैसे Upstox, Zerodha, Sharekhan, Angel Broking, ICICI Direct इत्यादि” को search करना हैं.
इसके बाद इनमे से किसी भी app को download करके अपना अकाउंट बना लेना हैं. जिसके बाद आप आसानी से stock मार्किट में निवेश या फिर शेयर मार्किट में निवेश कर सकते हैं.
भारत में कुल कितने शेयर बाज़ार हैं?
हम जो शेयर खरीदते हैं उसके लिए बीच में ब्रोकर का होना जरुरी है. एक ब्रोकर हमारे देश के 2 main stock exchange से जुड़े होते हैं.
- BSE – Bombay Stock Exchange
- NSE – National Stock Exchange
Share Broker stock exchange के सदस्य होते हैं. आम जनता को बाजार में निवेश करने के लिए इन ब्रोकर के जरिये ही कर सकते हैं. Stock Market से directly नहीं ख़रीदा जा सकता.
जो भी investment का काम करते हैं वो NSE और BSE की हर गतिविधि पर नज़र रखते हैं और उसी के आधार पर स्टॉक की खरीद बिक्री करते हैं. आप निवेश बाजार की हर ताज़ा खबर के लिए Zee Business, CNBC और NDTV profit चैनल देख कर लाइव updates पा सकते हैं.
शेयर मार्किट का अध्यन करने के लिए किताब कहाँ से खरीदे
अगर आप शेयर अर्केट या stock मार्किट में निवेश करना चाहते हैं और आप शेयर मार्किट के बारे में गहराई से अध्यन करना चाहते हैं तो आपके इसके लिए किताबी ज्ञान की आवश्यकता होती हैं, और यह किताबे आपको दुनिया की सबसे बड़ी शौपिंग साईट amazon.in पर आसानी से मिल जाती हैं.
निष्कर्ष
अगर आप आज हमारी पोस्ट को पढ़ कर थोडा भी शेयर मार्किट या फिर stock market के बारे में जान गए है तो हमारी पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करे आपके शेयर करने से हमे ख़ुशी मिलती हैं साथ ही साथ अगर हमसे इस पोस्ट में कुछ गलती हुई हो तो उसके लिए हम आपसे माफ़ी चाहते हैं.
धन्यवाद !
One thought on “Share Market क्या है पूरी जानकारी हिंदी में”