आपने आज कल SSD का नाम तो ज़रूर सुना होगा तभी आप इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ आये हो. आज कल कंप्यूटर की दुनिया में एक नया नाम आया है SSD अब बात आती है यह क्या है और इसके क्या फायदे है. SSD लगाने से कंप्यूटर में क्या होता है. SSD कितने रूपये की आती है, क्या सच में SSD की मदद से कंप्यूटर की स्पीड 10 गुना हो जाती है. तो आज की इस पोस्ट में माध्यम से मै आप सभी लोगो इन सब चीजो के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित और मै athindi.in का फाउंडर हूँ और यह website मैंने आप लोगो की मदद करने के लिए बनायी है. और आज की अपनी इस पोस्ट के अन्दर मै आप लोगो को SSD क्या है, और इस से जुडी सारी जानकारी देने वाला हूँ.
दोस्तों अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में SSD लगवाने की सोच रहे है तो SSD को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लगवाने से पहले इस पोस्ट को ध्यान से व पूरा पढ़े.
SSD क्या है? SSD का पूरा नाम Solid-state drive है और इसको short में (SSD) बोला जाता है साथ ही इसको आज कल के इस नए युग का storage device भी बोला जाता है, साथ ही इसका इस्तेमाल लैपटॉप व कम्प्यूटर में किया जाता है. SSDs में flash-based memory का इस्तमाल किया जाता है, जो storage device की तुलना में काफ़ी ज़्यादा तेज होती है यहाँ अन्य storage device दे मेरा मतलब कंप्यूटर या लैपटॉप में लगी hard disk से है.
अगर आप computer का use करते हैं तो आपने SSD के बारे मे कहीं ना कही तो जरूर सुना होगा, क्योंकि ये आजकल बहुत ही तेजी से popular हो रही है और यह computer की speed का एक बड़ा region भी बन गयी है.
जहाँ हम लोग पहले कंप्यूटर में अपनी फाइल्स को सेव करने के लिए तथा साथ ही अपने data को स्टोर करने के लिए storage device क्र रूप में Hard Disk का प्रयोग करते थे वही आज उस storage device (Hard Disk) की जगह स्सद ने ले ली है, क्योकि user भी चाहता है की उसका कंप्यूटर या लैपटॉप तेजी के साथ कार्य करे.
Computer specialist भी बेहतर performance के लिये आपको HDD की जगह SSD चुनने को suggest करते है. अगर आप नहीं जानते हैं की लैपटॉप में SSD क्या होता है और यह कैसे काम करता है? तो चलिए मै आपको इसके बारे में थोडा विस्तार से बता देता हूँ.
SSD की परिभाषा
SSD का पूरा नाम Solid State Drive है, ये भी हमारे computer में available Hard disk की तरह ही Data store करने का कार्य करती है, और यही कार्य Hard Disk भी करती है, लेकिन आज कल HDD की जगह SSD का प्रयोग किया जा रहा है और इसका कारण है इसकी फ़ास्ट स्पीड.
लेकिन अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो यह कहना भी गलत नहीं होगा SSD, Hard Disk का updated या new version है जिसको new technology का use करके बनाया गया है यह simple hard disc के मुकाबले weight में हल्की और small होती है और साथ ही expensive भी होती हैं.
SSD का invention इसीलिए किया गया है ताकि computer को efficient fast और कम पॉवर consume करने वाला बनाया जा सके और यही SSD की special बाते हैं की यह HDD के मुकाबले बहुत फ़ास्ट efficient और कम power consume करती है। SSD flash storage का ही एक रूप होती है जिस तरह से memory या Pen drive होते हैं.
SSD एक flash storage device है जिसमे कोई भी मूविंग पार्ट नहीं होता है क्योंकि SSD laptop और computer के कार्यक्रम को बहुत special और fast कर देता है, इसलिए present time में computer में इसका इस्तेमाल Hard disk के बदले किया जा रहा है.
SSD कैसे काम करता है?
SSD एक तरह की Storage Drive होती है जो की आपके data को Permanent basis पर store करती है जब SSD को computer से जोड़ा जाता है तब computer की Transfer speed बढ़ जाती है और अगर आप अपने computer में से दूसरे computer को डाटा transfer करते है तो वह बहुत तेजी के साथ हो जाता हैं.
जैसा की हम जानते ही हैं कि Hard Disk में एक magnetic disk होती है जिसको घुमने की वजह से Hard Disk में data transfer और access हो पाता है. परंतु SSD में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, सारे काम semi conductor द्वारा किये जाते है ये RAM की तरह ही कार्य करता है क्योंकि semi conductor magnet के compare में बेहतर communication करता है इसलिए यह बहुत fast है.
SSD के प्रकार:
चलिए अब SSD के प्रकार के बारे में बात कर लेते है, ssd के कितने प्रकार होते है या फिर SSD कितने प्रकार की होती है?
SSD के कई प्रकार हैं जो उनकी connectivity और speed के according divide किए गए हैं जोकि निम्नं प्रकार है –
- SATA SSD Disk
- MTS-SSD Disk
- M.2 SSD Disk
- SSHD SSD DDisk
Advantages of SSD
अब चलिए जानते हैं की SSD इस्तमाल करने के Advantages क्या है SSD को इस्तेमाल करने के फायदे.
1. High Speed
SSD की speed normal Hard Drive से कई गुना fast होती हैं. जोकि अपने आप में एक बहुत ही अच्छी बात है और इसकी Fast Speed के कारण कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड भी कई गुना बढ़ जाती है.
2. Resistant to Shock
आमतौर पर आपने सुना होगा यदि HardDisc निचे गिर जाती है तो वह खराब हो जाती है और उसका सारा data भी नष्ट हो जाता है जिसकी वजह से user को कई समस्याओ का सामना करना पद जाता है.
लेकिन वही SSD एक Impact Resistant होता है, अगर ये कभी निचे गिर जाती है तब यह आपके computer का data damage होने से बचा लेती है. तो है न मजे की बात…
3. Power Consumption
ये HardDisc की तुलना में बहुत ही कम Power Consume करती है.
4. Long Lifespan
इसकी life बहुत ही long होती है क्योंकि इसके अंदर से किसी भी तरह की moving part नहीं होता है.
5. No Noise
SSD किसी भी तरह की आवाज़ नहीं करता है क्योंकि इसके अंदर moving part नहीं होता है.
6. Heat
SSD के अंदर कोई भी moving part नहीं होने और Flash Memory की Nature के कारण SSD low Heat उत्पन्न करता है.
Disadvantages of SSD
अब चलिए जानते हैं की SSD इस्तमाल करने के disadvantage क्या क्या हैं क्योकि अगर किसी चीज के फायदे होते है तो साथ में उसके नुकसान भी होते है.
1. Cost is High
SSD की कीमत बहुत expensive होती है इसकी price normal hard drive से बहुत ज्यादा high होती है.
2. Less Storage Capacity
SSD मे Storage Capacity नॉर्मल hard drive की तरह नहीं मिल पाती है, और अगर आप SSD को buy करना चाहे तो आप आसानी से कर सकते है. यह ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है.
SSD market में 256 GB, 512 GB, 1 TB तक आसानी से मिल जाती है. और इसके कीमत इसकी Storage Capacity पर निर्भर करती है.
SSD कहां से ख़रीदे?
अगर इस पोस्ट को पढने के बाद आपने SSD खरीदने का विचार किया है तो आप सही है SSD को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन विभिन्न websites पर जा सकते है वैसे तो यह मार्किट में भी उपलब्ध होती है लेकिन वह आपके उपर depand करता है की आप SSD को कहाँ से खरीदना चाहते है.
वैसे तो आजकल ऑनलाइन शौपिंग का ट्रेंड चल रहा है और मेरी माने तो आपको SSD को खरीदने के लिए amazon या Flipkart पर जाना चाहिए क्योकि यहाँ से आपको एक अच्छी SSD सस्ते में मिल सकती है.
SSD को कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे लगाये?
अगर आप अपने लैपटॉप में SSD लगाने की सोच रहे है तो आपके सामने दो option होते है या तो आप किसी कंप्यूटर शॉप पर जा सकते है या फिर आप अपने घर पर ही अपने लैपटॉप को खोलकर इसको अपने लैपटॉप में लगा सकते है. अगर आप अपने घर पर ही SSD को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लगाना चाहते है तो आपको एक बार youtube पर इसके लिए विडियो देख लेनी चाहिए.
और ध्यान रहे कि आप अपने लैपटॉप को जैसे खोल रहे है वैसे ही उसको अच्छे से बंद भी कर दे.
SSD दिखने में कैसी होती है?
अगर आपने SSD को नही देखा है गतो यहाँ निचे आपके लिए मै कुछ SSD की photos आपके साथ शेयर कर रहा हूँ. वैसे अगर मैं शब्दों के माध्यम से SSD को बताना चाहूं तो SSD एक प्रकार का Memory card है जिसका आकर Memory card से बड़ा होता है.
इसे भी पढ़े…
निष्कर्ष :
इस पोस्ट के माध्यम से आज मैंने आपको SSD के बारे में जानकारी दी है साथ ही आपको इसके उपयोगो के बारे बताया है और SSD के बारे में विभिन्न जानकारी दी है. अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करे.
धन्यवाद!