UPS क्या है और यह कंप्यूटर के लिए क्यों ज़रूरी है

UPS कंप्यूटर की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसको शायद कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा, हलाकि आज के समय में लोग अपने घरो में कंप्यूटर के साथ UPS बहुत कम लगवाते है लेकिन फिर भी यह कंप्यूटर के लिए ज़रूरी क्यों है क्यों कंप्यूटर खरीदते समय हमे UPS लगवाना चाहिए, UPS क्या काम करता है, आजकल UPS का उपयोग कम क्यों हो गया है.

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपसे UPS के बारे में  इन सभी ज़रूरी बातो के बारे में बात करने वाला हूँ, तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्षित और आज मैं आपसे UPS के बारे कुछ ज़रूरी बाते करने जा रहा हूँ जोकि आपको नहीं पता है, और यह सब बाते आपको जाननी चाहिए.

दोस्तों क्या आपको पता है की UPS क्या है (What is UPS in Hindi)? और यह किस एकं करता है और ये कितने प्रकार के हैं, आज के इस article में हम UPS क्या है के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे.

क्या आपको पता है आज तक की हमारी ज़िन्दगी में घरो में आने वाली बिजली कितनी बार भागी है अरे सोच क्या रहे हो आपको बिलकुल भी पता नहीं होगा और इस बात ता अंदाजा भी नही होगा, और जैसा कि आप जानते ही है हमारे घरो में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक device होते है वो सभी बिजली से ही चलते है जिसको हम अंग्रेजी भाषा में Electricity भी बोल देते है.

लेकिन कंप्यूटर में और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसो में एक अंतर होता है और वः अंतर यह है की जैसे – Fan, Light, TV, Fridge यह तो रोजाना power cut की स्तिथि से गुजरते हैं लेकिन यह इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं क्यूंकि उन्हें continuous power supply की जरुरत नहीं होती है.

लेकिन अगर वही आपके पास कंप्यूटर मोजूद है तो उसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के लिए हमेशा लगातार बिजली की ज़रूरत होती है, और यदि ऐसे में कंप्यूटर पर काम करते हुए बत्ती (बिजली) चली जाए तो हमारा सारा डाटा भी नष्ट हो जाता है, और कभी कभी यह समस्या हमारे लिए बेहद कठिन साबित होती है.

बस हमारी इसी समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसा device मार्किट में आया जिसका नाम है UPS इसकी साहयता से हमारे कंप्यूटर को लगातार (निरंतर) बिजली मिलती रहती है, और इसकी मदद से हमारी data loss वाली समस्या भी हल हो गयी है.

अत: यूपीएस एक ऐसा device है जोकि इसके साथ connected devices को निरंतर power supply करता रहता है.

यह UPS या uninterruptible power supply (UPS) एक ऐसा device होता है जो की इसके साथ connected devices को निरंतर power supply करता रहता है. अगर में आसान भाषा में कहूँ तब यह एक surge bar जिसके साथ एक battery attached होता है.

अगर power cut भी हो जाये तब भी battery उस जरुरत के power को supply करता है जब तक की आपका main power restore न हो जाये या उस battery का पूरा charge इस्तमाल न हो जाये. यदि आप UPS के विषय में और भी जानना चाहते हैं तब आपको ये post UPS क्या होता है पूरी तरह से आगे पढनी चाहिए क्यूंकि मैंने UPS के साथ साथ और भी अन्य सम्बंधित जानकारी प्रदान करने की कोशिश करी है.

UPS क्या है ? (What is UPS in Hindi)

UPS एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा इसका पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है, इसके अन्दर इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जो के साथ-साथ एक बैटरी को भी जोड़ा जाता है इसका उपयोग electric supply बंद होने पर किया जाता है, जब कंप्यूटर की electric supply बंद हो जाती है तब यह कंप्यूटर को electric supply प्रदान करता है तथा इससे कंप्यूटर को यह लाभ होता है की इसकी electric supply बंद नहीं होती और कंप्यूटर के अन्दर डाटा भी सुरक्षित रहता है,

बाजारों में विभिन्न तरह के दिखने वाले UPS उपलब्ध है लेकिन इसका एक General Shape Rectangular and Freestanding Style के जैसा है, अगर मैं सीधे शब्दों में आपसे बताऊं तो UPS मूल रूप से एक Inverter है जिसके अंदर ही बैटरी लगी होती है तथा इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, टीवी, बल्ब आदि के लिए किया जाता है साथ ही साथ आप इसकी मदद से अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े…

UPS के प्रकार (Types of UPS)

UPS तीन प्रकार के होते है जोकि निम्नलिखित है –

Standby UPS

Standby UPS का प्रयोग उस समय किया जाता है जब Power supply Cut हो जाती है, तब यह Power Cut होने पर Consumed Power को कंप्यूटर में Supply करता है, इसका फायदा यह होता है की Power Cut होने के बाद भी कंप्यूटर का डाटा सुरक्षित रहता है.

Line Interactive UPS

Line Interactive UPS की डिजाईन बेहद ही शानदार होती है, यह UPS ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों का संयोजन होता है, इस UPS का उपयोग छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए किया जाता है.

Standby Online Hybrid 

Standby Online Hybrid 10Kva के तहत UPS में उपयोग की जाने वाली एक टोपोलॉजी है, इसका बैटरी चार्जर बहुत छोटा होता है. इसमें Standby UPS के गुण होते है तथा इसका बैटरी चार्जर भी Standby UPS के जैसा होता है.

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *