Upstox क्या है ? Upstox पर अपना Account कैसे बनाये ? आपने Upstox का नाम तो ज़रूर सुना होगा तभी आप आज इस पोस्ट को पढने के लिए आये है. मैं आपको बता दूँ की Upstox एक Trending Application हैं जिसकी मदद से हम इंटरनेशनल मार्किट में शेयर की खरीद व बिक्री कर सकते है.
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै आप लोगो को Upstox के बारे में विभिन्न जानकारी देने वाला हूँ साथ ही साथ मैं आपको यह भी बताने वाला हूँ की कैसे आप घर बैठे Upstox पर अपना Demate account बना सकते है और Trending कर सकते है.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हैं हर्षित रस्तोगी और आज की अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगो को Upstox से जुडी हुई कुछ बेहद ही ख़ास जानकारियाँ देने वाला हूँ इसीलिए मेरा आपसे निवेदन है इस पोस्ट को आप अच्छे से पढ़े तथा अंत में अपने दोस्तों के साथ share भी करे. तो चलिए अब शुरू करते है.
Upstox क्या है ? What is Upstox?
Upstox एक वित्तीय सेवा कंपनी है जिसकी शुरुआद २००६ में हुई थी, यह कंपनी व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है, Upstox कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है.
इसके आलावा भी Upstox के विभिन्न जगहो पर कार्यालय हैं जैसे – अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी इसके कार्यालय हैं.
Upstox के संस्थापक श्री जिग्नेश शाह हैं जो इस कंपनी के सीईओ भी हैं, 2006 में अपनी स्थापना के बाद यह खुदरा निवेशकों के सभी वर्गों के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक बन गया है। यह वर्तमान में पूरे भारत में 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है.
अगर आपने अभी तक Upstox पर अपना खता नहीं खोला है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आज ही अपना खता खोल सकते है. और अगर आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक पर करके अपना खता खोलते है तो Upstox की तरफ से आपको 1000 रूपये की स्वागत राशि प्रदान की जाती है.
एक प्रकार से हम यह भी कह है की आप Upstox पर अपना खता खोल कर 1000 रूपये कम सकते हो.
Click Here to Open Your Upstox Account
Upstox Account कैसे खोले
Upstoxमें अपना खता खोलने के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा जोकि निम्नलिखित है –
Step1 : सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
Step2: इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना फ़ोन नंबर और ईमेल दाल देना है.
Step3: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको दाल देना है.
Step4: अब आपके ईमेल पर भी एक OTP आएगा जोकि आपके ईमेल को वेरीफाई करने के लिए होगा अत: उसको भी आपको दाल देना है और अपने ईमेल को वेरीफाई कर देना है.
Step5: अब आपको अपना नाम डालना है लेकिन ध्यान रहे आपको अपना वही नाम यहाँ पर डालना है जोकि आपके डाक्यूमेंट्स में हो जैसे की आपके pan card में जो भी नाम आपका हो वह नाम आपको डालना है.
Step6: इसके बाद आपको अपने pan card का नंबर डालना है. (Pan card नंबर आपके pan card के उपर डाला हुआ होता है)
Step7: अब इसके बाद आपको अपनी कुछ बसिक जानकारी देनी होगी जैसे आपका पूरा नाम क्या है, आपकी उम्र कितनी है, आप क्या करते है, आप साल में कितना कमाते है, तो कुछ इस प्रकार की आपको आपनी बसिक जानकारी देनी होगी.
Step8: अब आपको अपना एक live फोटो लेना होगा.
Step9: अब आपको Open Free Stock के ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
Step10: इसके बाद आपको अपने आधार card को E-Sign करना होगा.
अब आपका account Upstox में खुल गया है तथा अब आप Upstox पर आसानी से Trending कर सकते है. और 1000 रूपये का कैशबैक आपके खाते में आ गया है.
आपने क्या सीखा
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि आप कैसे Upstox पर अपना अकाउंट खोल सकते हैं और Upstox क्या है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और भविष्य में ऐसे ही अच्छी अच्छी मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिएगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजिएगा.
धन्यवाद!
I don’t think the title of your enticle matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the enticle.