Valentine day की शुरुआद एक व्यक्ति के नाम से हुई हैं और Valentine नाम का एक व्यक्ति था उसी व्यक्ति के नाम पर Valentine day रखा गया हैं.
Valentine day प्यार का दिन माना जाता है इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दुसरे के लिए ना जाने क्या क्या करते हैं और यह दिन पुरे साल में एक बार आता है.
Valentine day प्यार का दिन जरूर हैं लेकिन इस इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुआद प्यार से भरी हुई नहीं है. ये कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत valentine के बिच हुए मुठभेड़ के बारे में है. इस दिन की शुरुआत होती है Rome की तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी राजा हुआ करता था जिसका नाम Claudius था.
रोम के राजा का ये मानना था की एक अकेला सिपाही एक शादी शुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए एक उचित और प्रभावशाली सिपाही बन सकता है क्यूंकि शादी शुदा सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा.
और इसी चिंता से वो जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है. यही सोच कर Claudius राजा ने ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का उलंघन किया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी.
राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए.
लेकिन Rome के संत Valentine को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों की मदद की और उनकी शादी करवाने लेगे.
जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो valentine के पास मदद मांगने जाते थे और valentine उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे. इसी तरह से valentine बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे.
लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुपता किसी ना किसी दिन वो सबके सामने बाहार निकल कर आ ही जाता है. उसी तरह valentine के इस कार्य के बारे में भी Claudius राजा के कान में खबर पहुँच गयी.
Valentine ने राजा के आदेश का पालन नहीं किया इसलिए राजा ने valentine को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल के अन्दर डाल दिया गया.
जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास जेलर आया जिसका नाम Asterius था. Rome के लोगों का कहना था की valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था.
Asterius की एक अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे.
Valentine एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया.
उस दिन के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला.
Asterius की बेटी को Valentine की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था.
और आखिरकार वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन valentine को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा, पन्न के आखिर में उसने “तुम्हारा valentine” लिखा था, ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं.
Valentine के इस बलिदान के वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से रखा गया और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं.
इस दिन को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका को फुल, तोहफे और chocolates दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. और इसलिए वैलेंटाइन डे को एक हफ्ते पहले से मनाया जाता हैं जिसे हम valentine weeks के नाम से जानते हैं.
valentine week में कौन कौन से दिन होते हैं?
अगर आप भी अपनी प्रेमिका को खुश करना चाहते हैं तो आपको valentine week days list को याद रखना होगा क्योकि कहानी भले ही दर्द भरी हो लेकिन यह कहानी सब को पता होनी चाहिए.
Valentine Day 2022 – Week List
Week List Name | Day | Date of Festivals |
Rose Day | Monday | 7 February 2022 |
Propose Day | Tuesday | 8 February 2022 |
Chocolate Day | Wednesday | 9 February 2022 |
Teddy Day | Thursday | 10 February 2022 |
Promise Day | Friday | 11 February 2022 |
Hug Day | Saturday | 12 February 2022 |
Kiss Day | Sunday | 13 February 2022 |
valentine day का हिंदी अर्थ
वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की यूरोपीय देशों से शुरू हुआ है। लेकिन आज के समय में ये दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।
valentine day कब मनाया जाता हैं?
वैलेंटाइन डे हर वर्ष फरवरी महीने की 14 तारिक को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग अपने अपने प्यार के साथ इस दिन को बड़ी धूमधाम से मानते है.
valentine day किसके साथ मनाया जाता हैं?
यह बहुत ही अहम् सवाल हैं की आखिर valentine day किसके साथ मनाये अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं तो आप valentine day को भूल जाए तो ही अच्छा है क्योकि इस दिन को वाही लोग मानते है जो आपस में प्यार करते है. तो अगर आप भी valentine day मनाना चाहते है तो जल्दी से किसी के साथ रिलेशन में आ जाइए.
valentine day क्यों मनाये?
valentine day अपने प्यार को जाहिर करने का एक प्रतिक है. आज तो ये प्रेम, स्नेह, करुना और मोहब्बत का दिन बन गया है. इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं।
उदहारण के लिए –
अगर में इसे आसान शब्दों में कहूँ तो आप जिसकी फिक्र करते हैं उनके साथ आप Valentine Day को अच्छी तरह से celebrate कर सकते हैं.
valentine day कैसे मनाये?
valentine day का दिन दो प्यार करने वालो के लिए बहुत माइने रखता है इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं इसकी तयारी वो लोग पहले से ही करके रखते हैं जो आपस में प्यार करते हैं या फिर जो एक दुसरे के बिना रह नहीं सकते.
और आज मै आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को valentine day मानाने के लिए बहुत सारी शानदार टिप्स देने वाला हूँ. और इन सभी टिप्स को जानने के बाद आप इस प्यार के दिन को और अधिक प्यार से भर देंगे.
- अपने साथी के साथ आप कहीं बहार घुमने जा सकते हैं.
- ये फिर आप कहीं Dinner के लिए भी जा सकते हैं.
- कहीं आप Movie देखने के लिए भी जा सकते हैं.
- कहीं किसी ऐसे स्थान को जाएँ जहाँ की आपकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी चाहे वो कोई पार्क हो, पुराना स्कूल हो या फिर मंदिर.
- अपने साथी को कोई special gift देकर खुश कर सकते हैं.
- आप एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिख कर दे सकते हैं.
- साथी के साथ समय बिता सकते हैं और अपने बीते लम्हों को याद कर सकते हैं.
- ये फिर अपने दुसरे घनिष्ट दोस्तों को घर बुलाकर एक साथ समय बिता सकते हैं.
- पास में कहीं bike ride कर सकते हैं या long drive में जा सकते हैं.
- एक दुसरे के साथ quality time व्यतीत कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:
गर्लफ्रेन्ड और बॉयफ्रेंड के लिए Valentine Day शायरी 2022
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.