iPhone क्या है। iPhone यानी कि ऐसी नायाब चीज़ जिसे खरीदने के लिए लोग अपनी किडनी तक बेचने के लिए तैयार हो जाते हैं अरे नहीं नहीं हम मजाक बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं बल्कि चाइना में ऐसा एक लड़के ने किया भी है और किडनी तो छोटी सी बात है न जाने लोग इसे खरीदने के लिए क्या कुछ नहीं करते और करेंगे भी क्यों नहीं इसकी दीवानगी ही कुछ इस तरह की है कि हर कोई इसे पाने के लिए पागल रहता है। पर क्या आपने कभी सोचा है दुनिया को अपने पीछे पागल बनाने वाले इस iphone में ऐसा क्या है जो लोग इसे इतना पसंद करते हैं। अगर नहीं तो आप अपने दोस्त विशाल प्रजापति के साथ इस पोस्ट पर बने रहिए क्योंकि आज हम iphone का आपके सामने पूरी तरह से चिट्ठा खोल के रख देंगे।दोस्तों अगर बात करें कि iphone क्या है तो साफ शब्दों में इसका यही जवाब है किए Apple कंपनी द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन है जिसे कंप्यूटर आईपॉड, डिजिटल कैमरा और सेल्यूलर फोन की सारी खूबियों को एक साथ जोड़ कर बनाया गया है।आप को बता दे आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। जो कि दूसरे मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग है।

दोस्तों जनवरी 2007 को आईफोन लॉन्च होने से पहले एप्पल कंपनी के कई सारे फोन मार्केट में चलते थे। लेकिन स्टीव जॉब्स ने उन सारे फोन को साइड कर दिया। और सिर्फ एप्पल कंपनी के फोन को ही चलाया जो कि आई फोन के नाम से जाना जाता है। हालांकि इसके अलग-अलग वैरीअंट अपडेट होते रहे।पर जब आईफोन लॉन्च किया गया तो स्टीव जॉब्स का मानना था कि फोन अपने वक्त से 5 साल आगे चल रहा है क्योंकि इसके फीचर्स बाकी स्मार्टफोंस की तुलना में काफी एडवांस थे। फिर क्या देखते ही देखते एप्पल के इस फोन में आईफोन की दुनिया में तहलका मचा दिया। जिस किसी ने भी आईफोन खरीदा उसकी आईफोन में कोई शिकायत नहीं थी। चाहे इसका ऑपरेटिंग सिस्टम हो या फिर चाहे इसका कैमरा यहां तक कि इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी स्ट्रांग थी जिसकी वजह से यह जल्दी खराब होने का नाम ही नहीं लेता था और यही कारण है कि लोगों का विश्वास आईफोन पर बढ़ता गया और अपने पहले आईफोन के लॉन्च के मात्र 5 महीने के अंदर ही 13 मिलियन आईफोन बेचे गए। और देखते ही देखते आईफोन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता चला गया।

साल 2011 में आई फ़ोन ने इस चीज की अनाउंसमेंट की कि उन्होंने 100 मिलियन आईफोन बेच दिए और हां जब आप आईफोन को इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको प्ले स्टोर देखने को नहीं मिलता है बल्कि इसका अपना अलग से खुद का एप्पल स्टोर होता है जहां पर जितने भी एप्लीकेशन होते हैं सारे के सारे सिक्योर होते हैं हालांकि उसमें से कई सारे एप्लीकेशन आपको खरीदने पड़ते हैं और कुछ फ्री में भी मिल जाते हैं वैसे तो आईफोन एक स्मार्टफोन है लेकिन आप इसे एक कंप्यूटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस फोन को कंप्यूटर के सभी फीचर्स को मिलाकर तैयार किया गया है।
दोस्तों आईफोन की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को कोई हैक नहीं कर सकता जी हां दोस्तों यह ऐंड्रॉयड और विंडोज़ के मुकाबले काफी सुरक्षित है क्योंकि एप्पल के सभी फोनों में सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाता है और यही वजह है कि आपका फोन कोई भी हैक नहीं कर सकता। असल में दोस्तों एप्पल आईफोन किसी भी एप्लीकेशन को अपने आप रन करने की अनुमति नहीं देता है। जिसकी वजह से वायरस का डिवाइस में आना नामुमकिन हो जाता है और सारे पर्सनल डाटा सुरक्षित रहते हैं और हां एक और बात अगर यह चोरी हो जाए तो इसे कोई खोल भी नहीं सकता यही वजह है कि मार्केट में आपको चोरी किया हुआ एप्पल का फोन यानी कि आई फोन नहीं मिलेगा अगर मिलेगा भी तो या तो पुराना मिलेगा या आईफोन का डुप्लीकेट मिलेगा लेके चोरी किए गए आईफोन का मिलना बहुत ही मुश्किल है एप्पल नियमित रूप से अपने नए आईफोन मॉडल लॉन्च करते रहता है इसमें आपको नए फीचर्स नए डिजाइन और नए लुक्स देखने को मिलते हैं

आपको बता दें आईफोन के मार्केट में लगभग 30 मॉडल आ चुके हैं और हर मॉडल के रकम की शुरुआत लगभग 40,000 से शुरू होती है हालांकि नए मॉडल के लॉन्च पर पुराने मॉडल के दामों को सस्ता कर दिया जाता है।वैसे तो आईफोन में कई सारी खासियत हैं। लेकिन हम कुछ अहम खासियतों के बारे में बात करें। तो सबसे पहले आईफोन को तैयार करने वाली एप्पल कंपनी इसमें लगने वाले हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम सब कुछ खुद ही तैयार करती है यही कारण है कि इसमें सिक्योरिटी के साथ-साथ स्टेबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी भी बढ़िया देखने को मिलती है वहीं अगर हम दूसरे फायदे के बारे में बात करें तो दूसरी डिवाइस में आपको ओवरहीटिंग और हैंग होने की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन आईफोन में आपको ऐसी कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिलेगी। फोन हमेशा सॉफ्ट चलता है और आप जब इसे इस्तेमाल करते हैं तो दूसरे फोन इसकी तुलना में कचरे के समान दिखते हैं। यही कारण है कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ आईफोन ही चलाते हैं। क्योंकि और कोई फोन में समझ में ही नहीं आता है। दोस्तों वही अगर हम तीसरे फायदे के बारे में बात करें तो आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले बहुत ही बढ़िया होता है और इसके साथ ही आईफोन अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में नए-नए फीचर्स लाकर उसे अपडेट करता रहता है जिस दिन आईफोन कंपनी अपने नए वर्जन को लांच करती है उसी दिन आई फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट हो जाता है। फिर वह चाहे फोन नया हो या पुराना। इस वजह से आप कितना भी पुराना आईफोन क्यों ना चला रहे हो उसे चलाते वक्त आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होता है कि आपको कोई पुराना फोन चला रहे हैं

अगर हम आईफोन की अगली खासियत के बारे में बात करें तो दोस्तों पहले के जो आईफोन होते थे उसमें उनकी बैटरी लाइफ कम होती थी लेकिन अब तो इसकी इस समस्या को भी दूर किया गया है और आई फोन की बैटरी लाइफ बढ़िया बना दी गई है ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए और अब हम आईफोन कि जिस खासियत के बारे में बात करने वाले हैं वह सभी को पसंद है पर अधिकतर लोग आईफोन को खरीदते ही इसीलिए है जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही समझा हम इसके कैमरे के बारे में बात कर रहे हैं दोस्तों आई फोन का कैमरा किसी भी DSLR को टक्कर देने के लिए काफी है। क्योंकि आई फोन से किसी भी चीज को अच्छी तरह से सूट या रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह सारी तो आई फोन की खासियत हो गई।लेकिन अगर आईफोन को हम दूसरे पहलू से देखें तो आईफोन जितना अच्छा है उतना ही महंगा भी है इसलिए इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है इसे खरीदने में लोगों की हालत खराब हो जाती है क्योंकि यह बाकी मोबाइल के मुकाबले काफी महंगा मिलता है जितने में आप एक आईफोन खरीदेंगे उतने में आप 3 एंड्राइड फोन तो खरीद ही लेंगे पर फिर भी लोग भारी मात्रा में आईफोन खरीदते हैं। वैसे दोस्तों क्या आप भी आईफोन के दीवाने हैं।
तो दोस्तों हमें जरूर बताइएगातो दोस्तों अब हम आशा करते हैं कि आप यह जरूर जान गए होंगे कि आईफोन क्या है और आईफोन का मतलब क्या होता है
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.