अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपको अच्छे से पता होगा की वर्डपैड क्या है (What is WordPad in Hindi?) और वर्डपैड का प्रयोग कैसे करना है और शायद आपने कभी वर्डपैड का use किया भी होगा, मैं आपको बता दूँ वर्डपैड एक बहुत ही शानदार और बहुत ही आसान टेक्स्ट एडिटर है जो की हर किसी की समझ में आसानी से आ जाता है.
जिस कंप्यूटर के अंदर window पड़ी होती है उस कंप्यूटर के अंदर WordPad भी होता है कहने का मतलब है WordPad कंप्यूटर में window के साथ Inbuilt आता है, WordPad की different version अलग अलग Windows के version में मोजूद होती है.
वर्डपैड एक basic word processor होता है जो की Windows 95 से प्रत्येक version में available होता है. इसका इस्तमाल documents create और modify करने के लिए होता है।
WordPad Notepad की तुलना में load होने में थोडा slow जरुर होता है, यह बड़े आराम से handle कर सकती है graphics और rich formatting को, notepad के विपरीत, साथ में बड़े files को भी handle कर सकती हैं. WordPad को सबसे ज्यादा prefer किया जाता है quick notes और text-based writing के लिए.
वर्डपैड क्या है? What is WordPad in Hindi?
WordPad माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एक Basic Word Processor प्रोग्राम है. यह MS Windows Operating System के साथ ही Inbuilt आता है, यह एक साधारण Word Processor है जिसका उपयोग साधारण Note लिखने के लिए या Document बनाने के लिए किया जाता है यह Notepad से कुछ ज्यादा एडवांस तो जरूर होता है पर MS Word से बहुत ही कम इसकी खासियत होती है क्योंकि इसमें MS Word की तरह बहुत सारे Formatting Tool तथा Function उपलब्ध नहीं होते है, इसमें कुछ ही Basic Formatting Tool रहता है जिसकी सहायता से किसी डॉक्यूमेंट या नोट्स में Formatting किया जा सकता है.
Wordpad में बनायीं जा रही डॉक्यूमेंट में हम Bullet Mark लगा सकते है, कोई Object या Picture Insert कर सकते है, Font Color तथा Background का Colour चेंज कर सकते है, Alignment Adjust कर सकते है, Date Time Insert कर सकते है, इसके अलावा और भी थोड़ी बहुत Formatting Option मोजूद होते है
शुरुआत में यह Microsoft Windows 95 में आया था इसके बाद यह सभी Version में Inbuilt आने लगा, इसको हमें अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि यह MS Windows Operating System के साथ ही Inbuilt आता है.
साधारण शब्दों में अगर मैं बात करूँ तो वर्ल्ड पैड एक टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है तथा यह सभी तरह के विंडोस कंप्यूटर में उपलब्ध होता है इसकी सहायता से हम किसी भी तरह के नोट्स तैयार कर सकते हैं इसकी क्या विशेषताएं भी हैं जिनकी वजह से वर्डपैड नोटपैड से अलग है.
वर्डपैड का सबसे ज्यादा प्रयोग नोट्स बनाने के लिए किया जाता है हालांकि नोट्स बनाने के लिए नोटपैड का प्रयोग भी किया जाता है लेकिन अगर सबसे ज्यादा बात की जाए तो वर्डपैड का ही यूज नोट सुनाने के लिए किया जाता है इसका कारण है कि इसमें बहुत सारे ऐसे एडवांस फीचर होते हैं जिनकी मदद से यूजर अपने टेक्स्ट को आसानी से एडिट कर सकता है या अपने बनाए हुए नोट्स की आसानी से फॉर्मेटिंग कर सकता है.
Uses of Wordpad in Hindi. (वर्डपैड का उपयोग कैसे करें?)
वर्डपैड एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग करना बेहद ही आसान है कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि बच्चा बच्चा भी वर्डपैड का उपयोग कर सकता है इसकी सहायता से हम अपने टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं तथा अपने नोट्स लिख सकते हैं और इसमें की गई फॉर्मेटिंग बहुत ही सरल होती है इसे कोई भी इंसान आसानी के साथ कर सकता है और आपकी इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि वर्डपैड का उपयोग कैसे करें.
अगर आप वर्डपैड का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जरूरत होगी उसके कुछ विशेष टूल्स के बारे में जानने की तो आइए जानते हैं वर्डपैड के सभी टूल्स के बारे में.
1. Bold The Font
इस टूल का प्रयोग करके वर्डपैड में लिखे गए किसी भी अक्सर को बोल्ड कर सकते हैं ऐसा करने से आप कब है अक्सर गहरा काला हो जाता है और सबसे अलग दिखाई देने लगता है.
2. Underline The Font
जैसे कि आप इस के नाम से ही समझ गए होंगे स्टूल का काम होता है आपके टैक्स के नीचे आपके वाक्य के नीचे अंडरलाइन करना इससे यह फायदा होता है कि सामने वाले को आपका वह अंडरलाइन वाक्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे जाता है और सामने वाला उस चीज पर फोकस करता है क्योंकि अंडर लाइन की गई चीज या तो इंपॉर्टेंट हो सकती है या फिर वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप अपने वाक्य के नीचे आपने वाक्य के नीचे या फिर अपने अक्षर के नीचे अंडरलाइन क्यों कर रहे हैं.
3. Italic Font
यह एक बेहद ही शानदार टूल है कई बार लोग इसका प्रयोग अपने द्वारा लिखे गए लेटर को कुछ अच्छा दिखाने के लिए करते हैं इस टूल के द्वारा आप अपने वर्डपैड में किसी भी फोन को इटैलिक कर सकते हैं जिससे वह फोन टेढ़ा हो जाता है और दिखने में बहुत ही शानदार लगता है.
4. Language
इस Tool के द्वारा आप लिखे गए टेक्स्ट की भाषा को आसानी से बदल सकते हैं और आप जो भाषा सिलेक्ट करते हैं यह टेक्स्ट उसी भाषा में लिखे जाते हैं वर्डपैड में 50 से ऊपर भाषाएं होती हैं जिनके द्वारा आप अपने फोन को बेहतरीन तरीके से लिख सकते हैं जो कि देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं.
5. Size
जैसा कि आप सभी के नाम से ही समझ रहे होंगे इस टूल का कार्य होता है फोंट के साइज को छोटा या बड़ा करना इसकी सहायता से हम अपने फोन को छोटा या बड़ा कर सकते हैं जब भी हमें किसी हैडलाइन को बड़ा दिखाना हो तो इस टूल का प्रयोग किया जाता है.
6. Strikethrough
यह एक बेहद ही शानदार टूल है क्योंकि इस टूल की सहायता से आप किसी भी टेक्स्ट पर लाइन कर सकते हैं मान लीजिए किसी भी टेक्स्ट के ऊपर आपको लाइन खींचनी है तो आप इस टूल की सहायता से यह कार्य आसानी से कर सकते हैं.
7. Subscript
इस tool की सहायता से आप किसी भी टेक्स्ट के नीचे कोई भी संख्या दर्शा सकते हैं हालांकि स्टेप्स का उपयोग केमिस्ट्री रसायन विज्ञान वाले छात्र ज्यादा करते हैं क्योंकि कई बार कुछ केमिकल फार्मूला ऐसे होते हैं जिनमें कुछ अक्षरों को एक अक्षर के नीचे लिखना होता है उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपसे बात करूं कि आपको जल का सूत्र लिखना है तो कैसे लिखेंगे
8. Superscript
इस टूल के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट के ऊपर संख्या को दर्शा सकते हैं जिसे गणित भाषा में घात लगाना कहते हैं जैसे कई बार गणित में आप लोगों को नोट्स बनाने की जरूरत पड़ जाती है और जैसा की आप जानते ही हैं गणित में बहुत सारे प्रश्नों में घास का प्रयोग किया जाता है और घाट हमेशा अक्षर के ऊपर लाई जाती है तो घात लगाने के लिए आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हैं.
9. Text Highlight Color
इस Tool के द्वारा आप किसी भी फॉण्ट कलर से हाईलाइट कर सकते है, जिससे वो टेक्स्ट सबसे अलग दिखने लगता है. आपने अगर किताब में किसी परिभाषा या ख़ास टॉपिक को हाईलाइट पेन से मार्क किया होगा सेम उसी तरह यह Tool काम आता है.
10. Text Color
इस Tool के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट का कलर बदल सकते है जिससे वो आकर्षक दिखे.
11. Insert Picture
इस Tool के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी इमेज को Add कर सकते है.
12. Insert Paint Drawing
अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट पेंट की कोई ड्राइंग वर्डपैड में Add करनी हो तो इस Tool का यूज़ किया जाता है.
13. Insert Date And Time
वर्डपैड में Date और Time को Add करने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है.
14. Insert Object
अपने वर्डपैड डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह के ऑब्जेक्ट को इन्सर्ट करने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है जैसे Adobe Photoshop की कोई फाइल हो या कोई Graph Chart. कोई Excel की वर्कशीट हो या पॉवर पॉइंट का प्रजेंटेशन आदि सभी इसमें Add कर सकते है.
15. Find
वर्डपैड में किसी भी फॉण्ट को खोजने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है.
16. Replace
किसी भी फॉण्ट को खोजने के बाद अगर उसे दुसरे टेक्स्ट से बदलना है तो इस Tool का यूज़ किया जाता है. जैसे आपको पुरे टेक्स्ट में से राम को खोजकर श्याम में बदलना है तो Find What में Ram लिखा जायेगा और Replace With में Shyam लिखना है और Replace पर क्लिक करना है वह वर्ड अपने आप बदल जायेगा.
17. Select All
इस Tool की मदद से आप अपने पुरे फॉण्ट को सलेक्ट कर सकते है. आप चाहे तो CTRL + A दबाकर भी सारे टेक्स्ट को सलेक्ट कर सकते है.
18. Zoom In और Zoom Out
इन Tools की मदद से आप वर्डपैड को Zoom In और Zoom Out कर सकते है अर्थात बड़ा-छोटा कर सकते है.
19. Start A List
इस Tool की मदद से आप वर्डपैड में लिस्ट फोर्मेट तैयार कर सकते है. जैसे किसी भी चीज के फीचर को लिस्ट में दिखाना हो तो इस Tool का यूज़ किया जाता है.
20. Line Spacing
इस Tool के द्वारा आप लाइन के बीच में स्पेस कर सकते है और उसे Remove भी कर सकते है.
ये हैं कुछ वर्डपैड के tools जिनके विषय में जरुर से जानना चाहिए अगर आप WordPad को इस्तमाल करना चाहते हैं और सही माईने में एक Power User बनना चाहते हैं.
वर्डपैड के उपयोग? Uses of Wordpad in hindi
अगर वर्डपैड के उपयोग की बात करें तो इसका उपयोग मुख्य रूप से नोट्स बनाने के लिए या कोई साधारण डॉक्यूमेंट लेटर आदि बनाने के लिए किया जाता है इसके अलावा भी वर्डपैड के कुछ मुख्य उपयोग निम्नलिखित हैं –
WordPad का इस्तमाल बहुत से tasks को करने के लिए होता है जैसे की
1. Create, open, और save करने के लिए documents को.
2. Documents की formatting करने के लिए – जिसमें उनकी size को change किया जाता है और print के style को बदला जाता है, साथ में page का look भी बदला जा सकता है इत्यादि.
3. आप dates, pictures और hyperlinks insert कर सकते हैं.
4. आप documents को view भी कर सकते हैं.
5. आप page margins भी create कर सकते हैं.
6. साथ में documents को print भी कर सकते हैं.
वर्डपैड विंडो के एलिमेंट? Element of wordpad window in hindi?
Title Bar: टाइटल बार पूरी वर्डपैड विंडो के सबसे ऊपर होता है, जिसमे Open की गयी File का नाम Show होता है। जब तक कोई फाइल को किसी नाम से Save नहीं किया जाता है तब तक इसका नाम Document रहता है.
Quick Access Toolbar: इसमें Save, Undo, Redo जैसी कमांड बटन होता है जिसकी मदद से कोई कमांड Quickly Run कराया जाता है.
Scroll Bar: यह Wordpad Window की Side में Slider की तरह रहता है जिसकी मदद से किसी बड़ी डॉक्यूमेंट को Scroll करके ऊपर-नीचे, लेफ्ट-राईट किया जाता है.
Insertion Point: यह वर्किंग एरिया पर Blink करता हुआ एक छोटी लाइन के समान दिखाई देता है जो यह बताता है कि अगली Text की छपाई कहाँ होगी। इसे Cursor भी कहा जाता है.
Status Bar: यहाँ डॉक्यूमेंट पर Mouse Pointer की स्थिति को दर्शाता है। इसी के Right Side में Zoom Level Control होता है जिसकी सहायता से डॉक्यूमेंट को Zoom In-Zoom Out किया जाता है.
वर्डपैड का Executable File Name क्या होता है?
Wordpad की Executable File Name “wordpad.exe” होता है.
वर्डपैड का Extension क्या होता है?
Wordpad में बनायी गई File का Extension By Default “.rtf” होता है.
वर्डपैड की विशेषताएं? Advantage of wordpad in hindi?
- यह एक Light Wait Program है.
- यह Operating System के साथ ही इन्सटाल्ड आता है.
- इसको अलग से कंप्यूटर पर इनस्टॉल नहीं करना पड़ता है.
- इसमें भी कोई Picture या Object भी Insert किया जा सकता है.
- यह Low End Computer System पर भी आसानी से Run हो जाता है.
- यह Beginner के लिए एक आसान वर्ड प्रोसेसर है जिसको सिखने के बाद MS Word जैसे वर्ड प्रोसेसर पर भी कार्य कार्य करने में आसानी होती है.
वर्डपैड को ओपन कैसे करें? How to open wordpad in hindi?
कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के कई तरीके है जिनमे से तीन मुख्य तरीके को यहाँ बताया जा रहा है.
First Method:-
- All Programe में जाएँ.
- फिर Accessories में जाएँ.
- यहाँ Wordpad पर क्लिक करें.
- उसके बाद Wordpad ओपन हो जायेगा.
Second Method:-
- कीबोर्ड पर Window + R बटन दबाकर Run Command Box ओपन करें.
- यहाँ टाइप करें Wordpad या Wordpad. exe फिर OK पर क्लिक करें.
- उसके बाद Wordpad ओपन हो जायेगा.
Third Method:-
- Windows Search में जाएँ और टाइप करें Wordpad.
- उसके बाद आपके सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर Wordpad दिखाई देगी, उसपर क्लिक करें.
- उसके बाद Wordpad ओपन हो जायेगा.
इसे भी पढ़े…
- नोटपैड क्या है | Notepad Kya Hai | What is Notepad in Hindi
- सॉफ्टवेर क्या है व इसके प्रकार, सॉफ्टवेर से लाभ व हानि
निष्कर्ष :
मैं आशा करता हूँ की आज आपको वर्डपैड के बारे में अच्छे से जानकारी दे पाया हूँ अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपका वर्डपैड को लेकर सभी प्रश्न ख़त्म हो गए है तो क्रपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सांझा ज़रूर करे धन्यवाद !
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.